किसी भी खेल में कप्तान का होना काफी आवश्यक माना जाता है। एक कप्तान के जरिए ही टीम का संतुलन बनाए रखा जा सकता है। क्रिकेट के खेल में भी कप्तान की भूमिका काफी अहम होती है। खासकर अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में वर्तमान के दौर में एक अच्छे कप्तान की जरूरत काफी बढ़ गई है।
इंडियन प्रीमियर लीग में अलग-अलग देशों के खिलाड़ी एक साथ एक ही टीम में खेलते हुए दिखाई देते हैं। इसके कारण आईपीएल में भी एक संयमित कप्तान की आवश्यकता बढ़ जाती है। आईपीएल में एक बेहतर कप्तान ही अलग-अलग देशों के खिलाड़ियों में सामंजस्य बैठा सकता है।
क्रिकेट के खेल में यह एक कप्तान पर ही निर्भर करता है कि वो बेहतरीन प्लेइंग इलेवन का निर्माण कर जीत हासिल करे। आईपीएल में दबाव के चलते एक कप्तान की जिम्मेदारियां काफी मायनों में बढ़ भी जाती है। इसलिए फ्रैंचाइजियां आमतौर पर नीलामी के वक्त एक बेहतरीन कप्तान के चयन के लिए कई बार मोटी रकम खर्च करती है तो वहीं कुछ नहीं करती हैं। जिसका कई बार उन्हें खामियाजा भी उठाना पड़ता है।
आइए यहां नजर डालते हैं उन चार खिलाड़ियों पर जिन्हें आश्चर्यजनक रूप से आईपीएल में कप्तान नियुक्त किया गया था।