#3 आरोन फ़िंच
साल 2013 के आईपीएल सीजन में पुणे वाॉरियर्स की टीम ने कई फैसलों से लोगों को हैरान कर दिया था। इन फैसलों में आरोन फिंच को कप्तान बनाए जाने का फैसला भी शामिल था। पुणे की टीम ने एक ऐसे खिलाड़ी को कप्तानी सौंपी थी, जो युवा है लेकिन उसके पास कप्तान के तौर पर अनुभव नहीं है। हालांकि शुरुआत में माइकल क्लार्क को पुणे वाॉरियर्स की कमान सौंपी गई थी लेकिन चोटिल हो जाने की वजह से माइकल इस सीजन से बाहर हो गए थे। इसके बाद एंजेलो मैथ्यूज को पुणे वारियर्स इंडिया का कप्तान नियुक्त किया गया। मैथ्यूज की कप्तानी में टीम ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया, जिसके बाद फिर से नए कप्तान की तलाश की गई और युवा आरोन फिंच को कप्तान बनाया गया। फिंच उस वक्त एक ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने हाल ही में एकदिवसीय करियर की शुरुआत की थी और वह अब भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी जगह तलाश रहे थे। ऐसे में उनको बगैर कप्तानी के अनुभव के पुणे की कप्तानी सौंपने का फैसला काफी हैरान करने वाला था। आखिरकार, कप्तान के तौर पर फिंच ज्यादा सफलता अर्जित नहीं कर पाए। पुणे के कप्तान के तौर पर उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। उनकी कप्तानी में पुणे ने 10 मैच खेले। इनमें से सिर्फ दो मैचों में टीम ने जीत हासिल की।