# 3 रविचंद्रन अश्विन
रवि अश्विन को 2009 में सीएसके ने चुना था लेकिन उन्होंने केवल उस सीजन दो मैच ही खेले। अगले वर्ष, अश्विन ने अपनी फ्रैंचाइजी के लिए 13 विकेट लेकर अपनी छाप छोड़ी। इस साल अश्विन को किंग्स इलेवन पंजाब द्वारा 7.6 करोड़ देकर चुना गया है, जिसके साथ ही सीएसके के साथ उनका 9-वर्षीय साथ खत्म हो गया। जिस राशि को देकर किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें खरीदा है, उससे इस बात को वजन मिलता है कि शायद वे कप्तानी के लिए अश्विन पर विचार कर रहे हैं। कप्तानी की बात आती है तो अश्विन कोई नौसिखिया नहीं हैं। दिसंबर 2006 में तमिलनाडु के लिए अपने लिस्ट ए करियर की शुरुआत करने के बाद, उन्हें टीम का नेतृत्व करने के लिए केवल एक वर्ष का समय लगा। अश्विन ने तमिलनाडु प्रीमीयर लीग में डिंडीगुल ड्रैगन्स टीम का नेतृत्व भी किया है।
Edited by Staff Editor