#3 विकल्प की भरमार
चेन्नई सुपर किंग्स की विशेषता यह है कि उनके पास बेंच पर न केवल कई विकल्प हैं बल्कि उनके पास प्लेइंग इलेवन में खेलने के लिए भी काफी विकल्प मौजूद हैं। महेंद्र सिंह धोनी के पास हर मैच में कम से कम सात गेंदबाजी विकल्प मौजूद रहते हैं। दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ हालिया मैच में कर्ण शर्मा को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई थी लेकिन उनसे एक ओवर की भी गेंदबाजी नहीं करवाई गई। उनके पास टीम में कई तरह के प्रतिस्थापन हैं। अगर चेन्नई की टीम इमरान ताहिर को आराम देना चाहती है तो उनके पास कर्ण शर्मा जैसा विकल्प मौजूद है। अगर चेन्नई की टीम फाफ डू प्लेसिस के स्थान पर दूसरा खिलाड़ी चाहता है तो मुरली विजय या रायडू भी पारी की शुरुआत करने में काफी माहिर हैं। वहीं उनके पास डेविड विली भी एक मौका की प्रतीक्षा कर रहे हैं और अनुकूल स्थितियों में इनका भी इस्तेमाल किया जा सकता है।