IPL 2018: कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिनेश कार्तिक को रॉबिन उथप्पा के ऊपर तवज्जो क्यों दिया ?

#4 विकल्प की कमी

यह स्पष्ट है कि केकेआर के पास ऐसे विकल्पों की कमी थी, जिनके पास टीम का नेतृत्व करने के लिए खास स्वभाव व अनुभव रहा हो। उपलब्ध विकल्पों में से केकेआर ने उथप्पा, सुनील नारेन, क्रिस लिन, विनय कुमार और दिनेश कार्तिक को कप्तानी उम्मीदवार के रूप में पांच खिलाड़ियों को चुना। जिसके बाद एक सार्वजनिक मतदान के माध्यम से उथप्पा, लिन और कार्तिक का चुनाव हुआ। लेकिन ट्रांस टस्मान टी-20 त्रिकोणीय सीरीज़ में लिन ने खुद को घायल कर दिया, अपने नाजुक शरीर और कमजोर कंधों के साथ वह विस्फोटक बल्लेबाजी करने में असमर्थ हो गये। इसलिए लिन के रेस से बाहर हो जाने के बाद उथप्पा को उप-कप्तान के रूप में रखा गया और कार्तिक को केकेआर के कप्तान की भूमिका के लिए सबसे उचित विकल्प के रूप में चुना गया। लेखक- सक्षम मिश्रा अनुवादक- सौम्या तिवारी

App download animated image Get the free App now