#2 एंडिले फ़ेहलुकवायो
दक्षिण अफ्रीका के युवा ऑलराउंडर बल्ले के साथ और फिर गेंद के साथ अपनी पॉवर के कारण सीमित ओवरों में नियमित खिलाड़ी रहे हैं। वो गेंद को तेज़ गति से भी फेंक सकते हैं और जरूरत पड़ने पर गति को धीमा करके कटर्स भी डाल सकते हैं। जो टी-20 और इंडियन प्रीमियर लीग में हर टीम चाहती हैं। बल्ले के साथ निचले क्रम में लंबे लंबे हिट लगाने की उनकी क्षमता के कारण अक्सर उनकी तुलना लांस क्लूज़नर से की जाती है। उन्होंने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज़ में अपनी क्षमता की एक झलक दिखलायी थी, जब उन्होंने वांडेरर्स में बारिश से प्रभावित मैच में यजुवेन्द्र चहल और कुलदीप यादव की जमकर क्लास लगायी थी।
Edited by Staff Editor