इंडियन प्रीमियर लीग का 11वां सीजन अपना आधा सफर पूरा कर चुका है। इस टूर्नामेट की खास बात यह है कि यहां लोगों को मैदान पर कई बार आश्चर्यजनक खेल देखने को मिल जाता है। आईपीएल के 11वें सीजन में भी कई मौकों पर आश्चर्य खेल देखने को मिला है। खेल के मैदान पर किसी भी खिलाड़ी की क्षमता में विश्वास करने से इनकार नहीं किया जा सकता है लेकिन कई खिलाड़ी ऐसे होते हैं जो अपनी क्षमता से परे जाकर भी कई बार खेल दिखा देते हैं और मुकाबले को और भी ज्यादा रोमांचक बना देते हैं। आईपीएल 2018 में ऐसे कई बल्लेबाज सामने आए हैं जिन्हें टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले बल्लेबाजी के लिहाज से ज्यादा महत्व नहीं दिया गया लेकिन टूर्नामेंट जैसे-जैसे आगे बढ़ते गया, वे खिलाड़ी अपने बल्ले से कमाल दिखाते गए। आइए जानते हैं ऐसे ही चार खिलाड़ियों के बारे में।
#1 महेंद्र सिंह धोनी
चेन्नई सुपर किंग्स ने दो साल के प्रतिबंध के बाद इस सीजन के आईपीएल में वापसी की है और टूर्नामेंट में चेन्नई की कमान महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में है। धोनी की कप्तानी तो लाजवाब है ही लेकिन इस सीजन धोनी के बल्ले से भी रनों की बौछार देखने को मिल रही है। इस सीजन अभी तक के मैचों में ऐसे कई मौके आए हैं जब धोनी के बल्ले से रन निकले हैं। एमएस धोनी इस टूर्नामेंट में फिलहाल 159 की स्ट्राइक रेट के साथ खेल रहे हैं। हालांकि इस टूर्नामेंट से पहले और पिछले दो सीजन राइजिंग पुणे सुपरज्वाइंट्स के लिए खेलते हुए धोनी को बल्लेबाज के तौर पर ज्यादा महत्व नहीं दिया जा रहा था। इस दौरान उनकी काफी आलोचनाएं भी हुई लेकिन इस सीजन धोनी अपने बल्ले से भी अपने आलोचकों का मुंह बंद कर रहे हैं। पिछले सालों की तरह इस बार धोनी रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए दिखाई नहीं दे रहे हैं बल्कि धोनी लगातार रन स्कोर कर टीम को मजबूती प्रदान कर रहे हैं। दो दबाव से भरे रन चेस मुकाबलों में उनके बल्ले से दो अहम अर्धशतक भी निकले हैं। इस सीजन धोनी सात मुकाबलों में 58.75 की औसत से कुल 235 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 160 के करीब की है। आने वाले मैचों में भी धोनी अगर इसी लय से खेलते गए तो वह टूर्नामेंट में 400 से ज्यादा रन भी बना सकते हैं।
#2 अंबाती रायुडू
पिछले काफी सालों से अंबाती रायुडू मुंबई इंडियंस की टीम की बल्लेबाजी क्रम का महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं लेकिन इस साल आईपीएल की नीलामी दो साल बाद वापसी करने वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने अंबाती रायुडू को खरीद लिया। चेन्नई सुपर किंग्स का अंबाती रायुडू को खरीदने का फैसला काफी कारगर साबित हो रहा है और अंबाती रायुडू टूर्नामेंट में ज़बर्दस्त तरीके़ से रन स्कोर कर रहे हैं। हालांकि इससे पहले अंबाती रायुडू आईपीएल में काफी अंडर रेटेड खिलाड़ी रहे हैं। मुंबई के लिए खेलते हुए उन्होंने मध्य क्रम की बल्लेबाजी में कई अहम पारियां खेली हैं लेकिन मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए अंबाती लोगों को ज्यादा आकर्षित नहीं कर पाए। इस सीजन चेन्नई के लिए अंबाती रायुडू बल्लेबाजी क्रम का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुके हैं और हर मैच में रन स्कोर कर रहे हैं। इसके साथ ही ऑरेंज कैप के भी दावेदार अंबाती रायुडू बने हुए हैं। आईपीएल सीजन 2018 के आधे सफर तक सात मैचों में अंबाती रायुडू 329 रन स्कोर कर चुके हैं। आने वाले मैचों में अगर अंबाती रायुडू इसी लय से बल्लेबाजी करते रहे तो चेन्नई को खिताब जिताने में भी अहम भूमिका निभा सकते हैं।
#3 केन विलियमसन
आईपीएल में इस सीजन के लिए डेविड वॉर्नर के खेलने पर प्रतिंबध लगाए जाने के बाद न्यूजीलैंड के शांत खिलाड़ियों में से एक केन विलियमसन को सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी सौंपी गई। अब केन विलियमसन डेविड वॉर्नर की आईपीएल में जरा-सी भी कमी महसूस नहीं होने दे रहे हैं क्योंकि कप्तानी के साथ-साथ केन विलियमसन बल्लेबाजी में भी तहलका मचाए हुए हैं। वार्नर की अनुपस्थिति में केन विलियम्सन टीम का बेहतरीन तरीके से नेतृत्व कर रहे हैं और टीम को टॉप चार टीमों में बनाए हुए हैं। इसके अलावा बल्लेबाजी में भी केन विलियमसन लगातार रन स्कोर कर रहे हैं। केन विलियमसन ने आईपीएल 2018 के आधे सफर तक खेलते हुए आठ मैचों में 322 रन स्कोर कर लिए हैं। वह अंडरफॉर्मिंग एसआरएच बल्लेबाजी लाइन-अप में अकेले चमकते हुए सितारे हैं। केन विलियमसन की इस सीजन में स्ट्राइक रेट 133 की है। इसके अलावा दबाव में भी केन विलियमसन अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं।
#4 क्रिस गेल
आईपीएल 2018 की नीलामी प्रक्रिया में क्रिसे गेल को लगभग सभी फ्रैंचाइजियों ने नजरअंदाज कर दिया था लेकिन आखिर में किंग्स-XI पंजाब ने क्रिस गेल पर दांव लगाते हुए अपनी टीम में शामिल कर लिया। आईपीएल 2018 के शुरू होने से पहले क्रिस गेल की काफी आलोचना हो रही थी लेकिन आईपीएल में अब अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर क्रिस गेल ने अपने आलोचकों को करारा जवाब दे दिया है। आईपीएल के 11वें सीजन में क्रिस गेल किंग्स इलेवन पंजाब की बल्लेबाजी क्रम में अहम बल्लेबाज बने हुए हैं और लगातार धाकड़ बल्लेबाजी कर रन स्कोर कर रहे हैं। आईपीएल में अभी तक खेले गए मुकाबले में क्रिस गेल ने 126 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 252 रन बनाए हैं। इसके अलावा क्रिस गेल केएल राहुल के साथ मिलकर शानदार साझेदारियों को भी अंजाम दे रहे हैं। लेखक: नैमिश गुप्ता अनुवादक: हिमांशु कोठारी