IPL 2018: टूर्नामेंट में इन 4 खिलाड़ियों ने अभी तक अपनी बल्लेबाज़ी से सभी को चौंकाया

#2 अंबाती रायुडू

पिछले काफी सालों से अंबाती रायुडू मुंबई इंडियंस की टीम की बल्लेबाजी क्रम का महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं लेकिन इस साल आईपीएल की नीलामी दो साल बाद वापसी करने वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने अंबाती रायुडू को खरीद लिया। चेन्नई सुपर किंग्स का अंबाती रायुडू को खरीदने का फैसला काफी कारगर साबित हो रहा है और अंबाती रायुडू टूर्नामेंट में ज़बर्दस्त तरीके़ से रन स्कोर कर रहे हैं। हालांकि इससे पहले अंबाती रायुडू आईपीएल में काफी अंडर रेटेड खिलाड़ी रहे हैं। मुंबई के लिए खेलते हुए उन्होंने मध्य क्रम की बल्लेबाजी में कई अहम पारियां खेली हैं लेकिन मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए अंबाती लोगों को ज्यादा आकर्षित नहीं कर पाए। इस सीजन चेन्नई के लिए अंबाती रायुडू बल्लेबाजी क्रम का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुके हैं और हर मैच में रन स्कोर कर रहे हैं। इसके साथ ही ऑरेंज कैप के भी दावेदार अंबाती रायुडू बने हुए हैं। आईपीएल सीजन 2018 के आधे सफर तक सात मैचों में अंबाती रायुडू 329 रन स्कोर कर चुके हैं। आने वाले मैचों में अगर अंबाती रायुडू इसी लय से बल्लेबाजी करते रहे तो चेन्नई को खिताब जिताने में भी अहम भूमिका निभा सकते हैं।