#3 केन विलियमसन
आईपीएल में इस सीजन के लिए डेविड वॉर्नर के खेलने पर प्रतिंबध लगाए जाने के बाद न्यूजीलैंड के शांत खिलाड़ियों में से एक केन विलियमसन को सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी सौंपी गई। अब केन विलियमसन डेविड वॉर्नर की आईपीएल में जरा-सी भी कमी महसूस नहीं होने दे रहे हैं क्योंकि कप्तानी के साथ-साथ केन विलियमसन बल्लेबाजी में भी तहलका मचाए हुए हैं। वार्नर की अनुपस्थिति में केन विलियम्सन टीम का बेहतरीन तरीके से नेतृत्व कर रहे हैं और टीम को टॉप चार टीमों में बनाए हुए हैं। इसके अलावा बल्लेबाजी में भी केन विलियमसन लगातार रन स्कोर कर रहे हैं। केन विलियमसन ने आईपीएल 2018 के आधे सफर तक खेलते हुए आठ मैचों में 322 रन स्कोर कर लिए हैं। वह अंडरफॉर्मिंग एसआरएच बल्लेबाजी लाइन-अप में अकेले चमकते हुए सितारे हैं। केन विलियमसन की इस सीजन में स्ट्राइक रेट 133 की है। इसके अलावा दबाव में भी केन विलियमसन अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं।