#4 क्रिस गेल
आईपीएल 2018 की नीलामी प्रक्रिया में क्रिसे गेल को लगभग सभी फ्रैंचाइजियों ने नजरअंदाज कर दिया था लेकिन आखिर में किंग्स-XI पंजाब ने क्रिस गेल पर दांव लगाते हुए अपनी टीम में शामिल कर लिया। आईपीएल 2018 के शुरू होने से पहले क्रिस गेल की काफी आलोचना हो रही थी लेकिन आईपीएल में अब अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर क्रिस गेल ने अपने आलोचकों को करारा जवाब दे दिया है। आईपीएल के 11वें सीजन में क्रिस गेल किंग्स इलेवन पंजाब की बल्लेबाजी क्रम में अहम बल्लेबाज बने हुए हैं और लगातार धाकड़ बल्लेबाजी कर रन स्कोर कर रहे हैं। आईपीएल में अभी तक खेले गए मुकाबले में क्रिस गेल ने 126 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 252 रन बनाए हैं। इसके अलावा क्रिस गेल केएल राहुल के साथ मिलकर शानदार साझेदारियों को भी अंजाम दे रहे हैं। लेखक: नैमिश गुप्ता अनुवादक: हिमांशु कोठारी