इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन की 7 अप्रैल 2018 को शुरुआत हुई थी और अब ये सीजन अपना आधा सफर पूरा कर चुका है। हालांकि अब इस बात का अंदाजा लग चुका है कि प्लेऑफ में कौनसी टीम के पहुंचने की ज्यादा संभावनाएं हैं। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने दो साल की वापसी के बाद फिर से अपना जलवा दिखाया है और अंकतालिका में टॉप 4 में अपनी जगह बनाई हुई है तो वहीं डेविड वॉर्नर की ग़ैरमौजूदगी के बाद भी सनराइज़र्स हैदराबाद काफी शानदार खेल दिखा कर टॉप टीमों में शुमार है। इसके अलावा विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अब भी टॉप 4 टीमों में अपनी जगह बनाने के लिए संघर्ष करती हुई नजर आ रही है तो वहीं पिछले साल की चैंपियन मुंबई इंडियंस इस बार निराशाजनक प्रदर्शन कर रही है और अंकतालिका में सबसे नीचे बनी हुई है। हालांकि टूर्नामेंट का आधा पड़ाव अभी बाकि है और इस दौरान भी कई उतार चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। आइए जानते हैं आईपीएल 2018 की अभी तक की बेस्ट चार टीमों के बारे में।
#4 कोलकाता नाइट राइडर्स
गौतम गंभीर का साथ छोड़ देने के बाद दिनेश कार्तिक की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स शानदार प्रदर्शन कर रही है और टॉप चार टीमों में अपनी जगह बनाई हुई है। कोलकाता के पास मैदान पर कमाल दिखाने वाले बड़े खिलाड़ी शामिल हैं जो टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम की जीत की बुनियाद कायम कर रहे हैं। इसमें आंद्रे रसेल का नाम सबसे आगे है। वेस्टइंडीज के आंद्र रसेल इस वक्त शानदार बल्लेबाजी फॉर्म में है। इसके अलावा कोलकाता की टीम से रॉबिन उथप्पा, क्रिस लिन और कप्तान दिनेश कार्तिक भी बल्ले के साथ अच्छा काम कर रहे हैं। केकेआर की गेंदबाजी लाइन अप भी ठोस दिखती है और सुनील नरेन और पियूष चावला इस सत्र में टीम के लिए काफी सफल साबित हो रहे हैं। वहीं युवा कुलदीप यादव को आईपीएल की नीलामी के दौरान कोलकाता ने चुना था। केकेआर अंक तालिका में फिलहाल चौथे स्थान पर है और आईपीएल 2018 के प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने की दौड़ में बनी हुई है।
#3 किंग्स-XI पंजाब
आईपीएल के सीजन 11 में किंग्स-XI पंजाब भी बेहतरीन खेल दिखा रही है और इस बार आईपीएल के पहले खिताब को जीतने की ओर कदम बढ़ा रही है। किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं जो टी20 खेल में विशेषज्ञ के तौर पर देखे जाते हैं और मैच में रोमांच पैदा कर देते हैं। इन खिलाड़ियों के सहारे किंग्स इलेवन पंजाब को आईपीएल 2018 में जीत का दावेदार माना जा रहा है। किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल की नीलामी में एक रणनीति के सहारे बेहतरीन खिलाड़ियों को चुना और आईपीएल 2018 की शुरुआत दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ जीत से की। हालांकि पंजाब ने आरसीबी के खिलाफ खेला गया अपना दूसरा गेम गंवा दिया। लेकिन इसके बाद पंजाब ने फिर वापसी की तीसरे मैच में चैन्नई को हराकर जीत की लय हासिल की। पंजाब की ओर से केएल राहुल, क्रिस गेल और करुण नायर सभी अच्छी फॉर्म में हैं और मैदान पर रन स्कोर कर रहे हैं। कप्तान रविचंद्रन अश्विन युवा मुजीब उर रहमान के साथ गेंदबाजी से भी प्रभावित कर रहे हैं। इसके बूते ही किंग्स इलेवन पंजाब आईपीएल की अंकतालिका में तीसरे स्थान पर बनी हुई है।
#2 सनराइज़र्स हैदराबाद
सनराइजर्स हैदराबाद इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। आईपीएल 2018 के शुरू होने से पहले एक संदेह था कि इस बार पूर्व कप्तान डेविड वार्नर की गैरमौजूदगी में हैदराबाद की टीम टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएगी। लेकिन आईपीएल के आधे सफर के खत्म होने के साथ ही ये संदेह भी खत्म हो चुका है क्योंकि आईपीएल सीजन 2018 के आधे मैचों के खत्म होने के साथ ही हैदराबाद की टीम अंकतालिक में टॉप 2 पर बनी हुई है। हैदराबाद की टीम ने पहले आठ मैचों में से छह जीते हैं और वर्तमान में अंक तालिका में चैन्नई सुपर किंग्स से रन रेट में थोड़ा-सा पिछड़ने के चलते दूसरे स्थान पर हैं। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में शिखर धवन और केन विलियमसन बल्लेबाजी में मजबूती प्रदान कर रहे हैं। वहीं सिद्धार्थ कौल और राशीद खान टूर्नामेंट में शीर्ष पांच विकेट लेने वालों गेंदबाजों में शामिल हैं। इन्होंने इस सीजन में सबसे ज्यादा डॉट्स बोले भी डाली है। आने वाले मैचों में भी हैदराबाद अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखने की उम्मीद कर रहा है और प्लेऑफ के लिए दावेदार बना हुआ है।
#1 चेन्नई सुपर किंग्स
दो साल के प्रतिबंध के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने धमाकेदार अंदाज में वापसी की है। चेन्नई सुपर किंग्स ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में इस सीजन बेहतरीन प्रदर्शन किया है। चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने पहले आठ मैचों में से छह जीते और पॉइंट टेबल पर पहले स्थान पर काबिज है। आईपीएल में सबसे अनुभवी टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स कठिन परिस्थितियों में भी मुकाबला जीतने में सक्षम हैं। चेन्नई ने पिछले सत्रों से बेहतर खिलाड़ियों को चुन कर अपनी टीम दोबारा खड़ी की। इसमें चेन्नई ने एमएस धोनी, सुरेश रैना और रविंद्र जडेजा को बरकरार रखा। इसके अलावा मुरली विजय को भी आईपीएल की नीलामी में अपने साथ जोड़ा। वहीं नीलामी प्रक्रिया में सीएसके ने हरभजन सिंह और शेन वॉटसन जैसे दिग्गजों पर भी दांव लगाकर अपने साथ शामिल किया। पिछले सालों के प्रदर्शन को देखते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2018 के जीत के प्रबल दावेदारों में एक माना जा रहा है। लेखक: उदय जारिया अनुवादक: हिमांशु कोठारी