#3 किंग्स-XI पंजाब
आईपीएल के सीजन 11 में किंग्स-XI पंजाब भी बेहतरीन खेल दिखा रही है और इस बार आईपीएल के पहले खिताब को जीतने की ओर कदम बढ़ा रही है। किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं जो टी20 खेल में विशेषज्ञ के तौर पर देखे जाते हैं और मैच में रोमांच पैदा कर देते हैं। इन खिलाड़ियों के सहारे किंग्स इलेवन पंजाब को आईपीएल 2018 में जीत का दावेदार माना जा रहा है। किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल की नीलामी में एक रणनीति के सहारे बेहतरीन खिलाड़ियों को चुना और आईपीएल 2018 की शुरुआत दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ जीत से की। हालांकि पंजाब ने आरसीबी के खिलाफ खेला गया अपना दूसरा गेम गंवा दिया। लेकिन इसके बाद पंजाब ने फिर वापसी की तीसरे मैच में चैन्नई को हराकर जीत की लय हासिल की। पंजाब की ओर से केएल राहुल, क्रिस गेल और करुण नायर सभी अच्छी फॉर्म में हैं और मैदान पर रन स्कोर कर रहे हैं। कप्तान रविचंद्रन अश्विन युवा मुजीब उर रहमान के साथ गेंदबाजी से भी प्रभावित कर रहे हैं। इसके बूते ही किंग्स इलेवन पंजाब आईपीएल की अंकतालिका में तीसरे स्थान पर बनी हुई है।