#2 सनराइज़र्स हैदराबाद
सनराइजर्स हैदराबाद इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। आईपीएल 2018 के शुरू होने से पहले एक संदेह था कि इस बार पूर्व कप्तान डेविड वार्नर की गैरमौजूदगी में हैदराबाद की टीम टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएगी। लेकिन आईपीएल के आधे सफर के खत्म होने के साथ ही ये संदेह भी खत्म हो चुका है क्योंकि आईपीएल सीजन 2018 के आधे मैचों के खत्म होने के साथ ही हैदराबाद की टीम अंकतालिक में टॉप 2 पर बनी हुई है। हैदराबाद की टीम ने पहले आठ मैचों में से छह जीते हैं और वर्तमान में अंक तालिका में चैन्नई सुपर किंग्स से रन रेट में थोड़ा-सा पिछड़ने के चलते दूसरे स्थान पर हैं। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में शिखर धवन और केन विलियमसन बल्लेबाजी में मजबूती प्रदान कर रहे हैं। वहीं सिद्धार्थ कौल और राशीद खान टूर्नामेंट में शीर्ष पांच विकेट लेने वालों गेंदबाजों में शामिल हैं। इन्होंने इस सीजन में सबसे ज्यादा डॉट्स बोले भी डाली है। आने वाले मैचों में भी हैदराबाद अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखने की उम्मीद कर रहा है और प्लेऑफ के लिए दावेदार बना हुआ है।