#1 चेन्नई सुपर किंग्स
दो साल के प्रतिबंध के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने धमाकेदार अंदाज में वापसी की है। चेन्नई सुपर किंग्स ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में इस सीजन बेहतरीन प्रदर्शन किया है। चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने पहले आठ मैचों में से छह जीते और पॉइंट टेबल पर पहले स्थान पर काबिज है। आईपीएल में सबसे अनुभवी टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स कठिन परिस्थितियों में भी मुकाबला जीतने में सक्षम हैं। चेन्नई ने पिछले सत्रों से बेहतर खिलाड़ियों को चुन कर अपनी टीम दोबारा खड़ी की। इसमें चेन्नई ने एमएस धोनी, सुरेश रैना और रविंद्र जडेजा को बरकरार रखा। इसके अलावा मुरली विजय को भी आईपीएल की नीलामी में अपने साथ जोड़ा। वहीं नीलामी प्रक्रिया में सीएसके ने हरभजन सिंह और शेन वॉटसन जैसे दिग्गजों पर भी दांव लगाकर अपने साथ शामिल किया। पिछले सालों के प्रदर्शन को देखते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2018 के जीत के प्रबल दावेदारों में एक माना जा रहा है। लेखक: उदय जारिया अनुवादक: हिमांशु कोठारी