IPL 2018: 5 खिलाड़ी जो निभा सकते हैं चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सलामी बल्लेबाज़ की ज़िम्मेदारी

इंडियन प्रीमियर लीग का आग़ाज़ कुछ ही दिनों में होने वाला है। आईपीएल के 10 सीजन बड़े ही रोमांचक तरीके से बीत चुके हैं और 11वें सीजन भी क्रिकेट का रोमांच सिर चढ़कर बोलने की उम्मीद है। आईपीएल का 11वांं सीजन इसलिए भी खास होने वाला है क्योंकि इस साल आईपीएल की दो पुरानी टीमें भी वापसी करने वाली हैं। इन टीमों में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स शामिल हैं। इन दोनों टीमों पर ही दो साल का प्रतिबंध लगा दिया गया था। जिसके बाद आईपीएल के 9वें और 10वें सीजन में दोनों टीमें नहीं खेल सकी थीं। आईपीएल के शुरुआती 8 सालों में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है। इस साल नीलामी में भी चेन्नई ने एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों को अपने साथ शामिल किया है। ऐसे में चैन्नई सुपर किंग्स के पास एक मजबूत 11 खिलाड़ियों की टीम खड़ी है। हर किसी टीम के लिए अच्छी शुरुआत के लिए सलामी बल्लेबाज काफी अहम साबित होते हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के पास भी सलामी बल्लेबाज के तौर पर कई विकल्प मौजूद हैं। आइए जानते हैं उन बल्लेबाजों के बारे में जो चैन्नई सुपर किंग्स के लिए सफल सलामी बल्लेबाज साबित हो सकते हैं।

#1 नारायण जगदीसन

नारायण जगदीसन ने इस साल घरेलू सत्र में अच्छा प्रदर्शन किया था। तमिलनाडु के नारायण जगदीसन दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। 2016-17 में घरेलू मैचों में पदार्पण करने वाले नारायण जगदीसन टीम में एक महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं। नारायण जगदीसन तब सुर्खियों में आए जब उन्होंने 2016 में तमिलनाडु प्रीमियर लीग के पहले सत्र में शानदार प्रदर्शन कर सबको प्रभावित कर दिया था। नारायण जगदीसन उभरते हुए खिलाड़ियों में से एक हैं। सभी प्रारूपों में शानदार खेल के बदौलत नारायण जगदीसन के लिए इस साल घरेलू सत्र काफी अच्छा रहा है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2017-18 में भी उनका शानदार काबिलेतारीफ रहा था। इसमें उन्होंने 38.00 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 152 रन बनाए थे और इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 129.91 रही। इन खासियतों के साथ ही जगदीसन चैन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की सलामी बल्लेबाज के तौर पर पसंद हो सकते हैं। टी20 नंबर- मैच: 13 | रन: 216 | औसत: 30.85 | एस / आर: 127.05

#2 फ़ाफ़ डू प्लेसी

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डू प्लेसी अपनी शानदार बल्लेबाजी के चलते विश्व क्रिकेट में अपनी छाप छोड़े हुए हैं। फाफ डू प्लेसी चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से इस साल आईपीएल नीलामी में आरटीएम कार्ड के जरिए रिटेन किए जाने वाले पहले खिलाड़ी हैं। फाफ डू प्लेसी का चेन्नई के साथ 1.6 करोड़ रुपये का करार हुआ है। पहले के सीजन में फाफ डू प्लेसी ने चेन्नई के लिए खेलते हुए ओपनिंग की है। अब फाफ डू प्लेसी इसे इस सीज़न में भी दोहराना चाहेंगे। एक शानदार बल्लेबाज के तौर पर फाफ डू प्लेसी सलामी बल्लेबाज के तौर पर बेहतर विकल्प के तौर पर भी देखे जा सकते हैं। टी20 नंबर- मैच: 172 | रन: 3855 | औसत: 27.34 | एस / आर: 124.31

#3 मुरली विजय

मुरली विजय शानदार सलामी बल्लेबाजों में से एक हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए पहले भी मुरली विजय ओपनिंग कर चुके हैं। चेन्नई के दाएं हाथ के बल्लेबाज मुरली विजय आधुनिक क्रिकेट के युग में सर्वाधिक बहुमुखी सलामी बल्लेबाज हैं। विजय गेंद को बेहतरीन टाइमिंग के हिसाब से हिट करने में माहिर हैं। इसके अलावा मुरली विजय अपना विकेट भी आसानी से गेंदबाजों को नहीं देते हैं। एक बार क्रीज पर जमने के बाद मुरली विजय को आउट कर पाना गेंदबाजों के लिए काफी मुश्किल भरा होता है। वह स्पिन को भी शानदार तरीके से खेलने में माहिर हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलते हुए मुरली विजय का आईपीएल रिकॉर्ड काफी अच्छा है। मुरली विजय साल 2010 में दक्षिण अफ्रीका में खेली गई चैंपियंस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। इस लीग में चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत हासिल की थी, वहीं 2011 के सीजन में खेले गए फाइनल मुकाबले में मुरली विजय मैन ऑफ द मैच थे। इस मुकाबले में उन्होंने 52 गेंदों में 95 रनों की तेजतर्रार पारी को अंजाम दिया था और चेन्नई को आरसीबी के खिलाफ फाइनल में खिताब जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। हालांकि, अभी कुछ समय से विजय ने टी20 क्रिकेट नहीं खेला है, लेकिन विजय की प्रतिष्ठा को देखते हुए उन्हें ओपनिंग स्लॉट के लिए बाहर नहीं किया जा सकता है। मुरली विजय को भी इस साल आईपीएल के 11वें सीजन के लिए चैन्नई सलामी बल्लेबाजों के संभावित उम्मीदवार के तौर पर देख सकता है। टी20 नंबर- मैचः 153 | रन: 3727 | औसत: 25.52 | एस / आर: 121.55

#4 शेन वॉटसन

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर शेन वॉटसन विश्व के शानदार क्रिकेट खिलाड़ियों में शामिल हैं। बल्ले से कमाल दिखाने के साथ ही गेंदबाजी में भी शेन वॉटसन टीम के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं। वर्तमान दौर में शेन वॉटसन बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ियों में शुमार हैं। उनकी शानदार बल्लेबाजी और बेहतरीन टाइमिंग से तेज गेंदों और स्पिन गेंदों का सामना करने की उनकी क्षमता उन्हें टी20 फॉर्मेट के लिए एक आदर्श खिलाड़ी के तौर पर पेश करती है। एक गुणवत्ता वाले बल्लेबाज होने के अलावा वॉटसन भी एक स्मार्ट मध्यम तेज गेंदबाज भी है। वॉटसन ने इस साल बीबीएल में भी शानदार खेल दिखाया है। बीबीएल 2017-18 में वॉटसन ने 36.78 की औसत से 331 रन बनाए। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 139.08 रही। बीबीएल में उनके असाधारण प्रदर्शन के चलते ही उन्हें चैन्नई सुपर किंग्स ने 4 करोड़ रुपये के करार के साथ अपने साथ जोड़ा है। ओपनिंग स्लॉट में अनियमितताओं के चलते चैन्नई सुपर किंग्स वॉटसन को भी सलामी बल्लेबाजी के तौर पर मैदान पर उतार सकती है क्योंकिं राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए शेन वॉटसन ओपनिंग कर चुके हैं। टी20 नंबर- मैच: 258 | रन: 6455 | औसत: 29.20 | एस / आर: 138.45

#5 सैम बिलिंग्स

विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर सैम बिलिंग्स जाने जाते हैं। स्टंप के पीछे सैम बिलिंग्स काफी फुर्तीले रहते हैं और बल्लेबाजी में भी टीम के लिए रन स्कोर करने में माहिर हैं। अक्सर बल्लेबाजी करते हुए सैम बिलिंग्स को गेंदबाजों पर हावी होते हुए भी देखा गया है। सैम बिलिंग्स अपनी तेज पारियों के बदौलत टीम के लिए जल्दी रन स्कोर करने में भी सफल रहते हैं। वॉट्सन की तरह ही सैम बिलिंग्स के पास भी बीबीएल में शानदार रिकॉर्ड है। बीबीएल 2017-18 में उन्होंने 31.2 की औसत से 156 रन बनाए थे। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 141.82 रही थी। हालांकि, चेन्नई सुपर किंग्स में एक महान विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के रहते हुए सैम बिलिंग्स को टीम में विकेटकीपर के तौर पर कोई मौका मिले इसकी उम्मीद कम ही है। लेकिन चेन्नई में सलामी बल्लेबाज और शानदार फील्डर के नाते सैम बिलिंग्स को आईपीएल के आने वाले सीजन में जरूर देखा जा सकता है। T20 नंबर- मैच: 132 | रन: 2441 | औसत: 22.19 | एस / आर: 128.06 लेखक: वैभव जोशी अनुवादक: हिमांशु कोठरी

Edited by Staff Editor