#2 फ़ाफ़ डू प्लेसी
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डू प्लेसी अपनी शानदार बल्लेबाजी के चलते विश्व क्रिकेट में अपनी छाप छोड़े हुए हैं। फाफ डू प्लेसी चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से इस साल आईपीएल नीलामी में आरटीएम कार्ड के जरिए रिटेन किए जाने वाले पहले खिलाड़ी हैं। फाफ डू प्लेसी का चेन्नई के साथ 1.6 करोड़ रुपये का करार हुआ है। पहले के सीजन में फाफ डू प्लेसी ने चेन्नई के लिए खेलते हुए ओपनिंग की है। अब फाफ डू प्लेसी इसे इस सीज़न में भी दोहराना चाहेंगे। एक शानदार बल्लेबाज के तौर पर फाफ डू प्लेसी सलामी बल्लेबाज के तौर पर बेहतर विकल्प के तौर पर भी देखे जा सकते हैं। टी20 नंबर- मैच: 172 | रन: 3855 | औसत: 27.34 | एस / आर: 124.31
Edited by Staff Editor