#3 मुरली विजय
मुरली विजय शानदार सलामी बल्लेबाजों में से एक हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए पहले भी मुरली विजय ओपनिंग कर चुके हैं। चेन्नई के दाएं हाथ के बल्लेबाज मुरली विजय आधुनिक क्रिकेट के युग में सर्वाधिक बहुमुखी सलामी बल्लेबाज हैं। विजय गेंद को बेहतरीन टाइमिंग के हिसाब से हिट करने में माहिर हैं। इसके अलावा मुरली विजय अपना विकेट भी आसानी से गेंदबाजों को नहीं देते हैं। एक बार क्रीज पर जमने के बाद मुरली विजय को आउट कर पाना गेंदबाजों के लिए काफी मुश्किल भरा होता है। वह स्पिन को भी शानदार तरीके से खेलने में माहिर हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलते हुए मुरली विजय का आईपीएल रिकॉर्ड काफी अच्छा है। मुरली विजय साल 2010 में दक्षिण अफ्रीका में खेली गई चैंपियंस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। इस लीग में चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत हासिल की थी, वहीं 2011 के सीजन में खेले गए फाइनल मुकाबले में मुरली विजय मैन ऑफ द मैच थे। इस मुकाबले में उन्होंने 52 गेंदों में 95 रनों की तेजतर्रार पारी को अंजाम दिया था और चेन्नई को आरसीबी के खिलाफ फाइनल में खिताब जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। हालांकि, अभी कुछ समय से विजय ने टी20 क्रिकेट नहीं खेला है, लेकिन विजय की प्रतिष्ठा को देखते हुए उन्हें ओपनिंग स्लॉट के लिए बाहर नहीं किया जा सकता है। मुरली विजय को भी इस साल आईपीएल के 11वें सीजन के लिए चैन्नई सलामी बल्लेबाजों के संभावित उम्मीदवार के तौर पर देख सकता है। टी20 नंबर- मैचः 153 | रन: 3727 | औसत: 25.52 | एस / आर: 121.55