#4 शेन वॉटसन
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर शेन वॉटसन विश्व के शानदार क्रिकेट खिलाड़ियों में शामिल हैं। बल्ले से कमाल दिखाने के साथ ही गेंदबाजी में भी शेन वॉटसन टीम के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं। वर्तमान दौर में शेन वॉटसन बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ियों में शुमार हैं। उनकी शानदार बल्लेबाजी और बेहतरीन टाइमिंग से तेज गेंदों और स्पिन गेंदों का सामना करने की उनकी क्षमता उन्हें टी20 फॉर्मेट के लिए एक आदर्श खिलाड़ी के तौर पर पेश करती है। एक गुणवत्ता वाले बल्लेबाज होने के अलावा वॉटसन भी एक स्मार्ट मध्यम तेज गेंदबाज भी है। वॉटसन ने इस साल बीबीएल में भी शानदार खेल दिखाया है। बीबीएल 2017-18 में वॉटसन ने 36.78 की औसत से 331 रन बनाए। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 139.08 रही। बीबीएल में उनके असाधारण प्रदर्शन के चलते ही उन्हें चैन्नई सुपर किंग्स ने 4 करोड़ रुपये के करार के साथ अपने साथ जोड़ा है। ओपनिंग स्लॉट में अनियमितताओं के चलते चैन्नई सुपर किंग्स वॉटसन को भी सलामी बल्लेबाजी के तौर पर मैदान पर उतार सकती है क्योंकिं राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए शेन वॉटसन ओपनिंग कर चुके हैं। टी20 नंबर- मैच: 258 | रन: 6455 | औसत: 29.20 | एस / आर: 138.45