#5 सैम बिलिंग्स
विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर सैम बिलिंग्स जाने जाते हैं। स्टंप के पीछे सैम बिलिंग्स काफी फुर्तीले रहते हैं और बल्लेबाजी में भी टीम के लिए रन स्कोर करने में माहिर हैं। अक्सर बल्लेबाजी करते हुए सैम बिलिंग्स को गेंदबाजों पर हावी होते हुए भी देखा गया है। सैम बिलिंग्स अपनी तेज पारियों के बदौलत टीम के लिए जल्दी रन स्कोर करने में भी सफल रहते हैं। वॉट्सन की तरह ही सैम बिलिंग्स के पास भी बीबीएल में शानदार रिकॉर्ड है। बीबीएल 2017-18 में उन्होंने 31.2 की औसत से 156 रन बनाए थे। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 141.82 रही थी। हालांकि, चेन्नई सुपर किंग्स में एक महान विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के रहते हुए सैम बिलिंग्स को टीम में विकेटकीपर के तौर पर कोई मौका मिले इसकी उम्मीद कम ही है। लेकिन चेन्नई में सलामी बल्लेबाज और शानदार फील्डर के नाते सैम बिलिंग्स को आईपीएल के आने वाले सीजन में जरूर देखा जा सकता है। T20 नंबर- मैच: 132 | रन: 2441 | औसत: 22.19 | एस / आर: 128.06 लेखक: वैभव जोशी अनुवादक: हिमांशु कोठरी