IPL 2018: 5 बल्लेबाज़ जो मुंबई इंडियंस टीम में सलामी बल्लेबाज़ की ज़िम्मेदारी संभाल सकते हैं

#4 आदित्य तारे

आदित्य तारे पहली बार तब सुर्ख़ियों में आए थे जब उन्होंने मुंबई इंडियंस की तरफ़ से खेलते हुए आईपीएल के 7वें सीज़न में राजस्थान रॉयल्स के ख़िलाफ़ यादगार छक्का लगाया था। उनके इसी छक्के की बदौलत मुंबई इंडियंस टीम प्लेऑफ़ में पहुंची थी और राजस्थान की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। हांलाकि इस साल के विजय हजारे ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं था, लेकिन हाल ही में हुए सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी में उन्होंने 24.16 की औसत और 151.04 के स्ट्राइक रेट से 145 रन बनाए थे। साल 2018 की आईपीएल नीलामी के दौरान मुंबई इंडियंस ने उन्हें 20 लाख रुपये में ख़रीदा है। तारे ओपनिंग बल्लेबाज़ी के अलावा विकेटकीपिंग भी कर सकते हैं। टी-20 के आंकड़े- मैच : 84 | रन : 1689 | औसत : 26.80 | स्ट्राइक रेट : 131.95