राजस्थान रॉयल्स का ये आईपीएल सीज़न उतार-चढ़ाव से भरा रहा, लेकिन जिस तरह से ये टीम प्लेऑफ़ में हारकर बाहर हुई है वो चिंता का विषय है, ऐसे में इस टीम को अगले सीज़न के लिए तैयारी करनी होगी। केकेआर के ख़िलाफ़ ऐसा लग रहा था कि राजस्थान टीम ने पकड़ बना ली थी, लेकिन दिनेश कार्तिक की टीम ने आख़िरकार राजस्थान रॉयल्स को 25 रन से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। स्टीव स्मिथ को खोना राजस्थान के लिए नुक़सानदेह रहा, इससे मिडिल ऑर्डर की समस्या पैदा हो गई थी। हेनरिक क्लासेन को स्मिथ की जगह टीम में शामिल किया गया था लेकिन वो अपना जलवा दिखाने में नाकाम रहे। वो दक्षिण अफ़्रीकी मैदान में भारत के ख़िलाफ़ किए गए प्रदर्शन को दोहरा नहीं पाए। इस साल की आईपीएल नीलामी में कई ऐसे बल्लेबाज़ थे जिन पर किसी भी टीम ने ध्यान नहीं दिया। राजस्थान रॉयल्स को अगले साल की नीलामी में इन 5 खिलाड़ियों पर नज़र रखनी होगी ताकि एक मज़बूत टीम तैयार हो सके।
#1 हाशिम अमला
हाशिम अमला को किसी भी टीम द्वारा न ख़रीदा जाना इस साल की आईपीएल नीलामी में सबसे चौंकाने वाली बात थी। साल 2017 के आईपीएल सीज़न में वो शॉन मार्श की जगह टीम में शामिल किए गए थे। पंजाब की तरफ़ से खेलते हुए उन्होंने 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाए थे। पिछले साल उन्होंने 10 आईपीएल मैच में 141.76 के स्ट्राइक रेट से 420 रन बनाए थे। उन्होंने अपने उन आलोचकों का मुंह बंद कर दिया था जो ये कहते थे कि अमला सिर्फ़ टेस्ट ओर वनडे ही खेल सकते हैं। वो हर हालात में बल्लेबाज़ी करने का हुनर जानते हैं, वो किसी भी टीम के लिए धरोहर साबित हो सकते हैं। अगर राजस्थान रॉयल्स को अपनी बैंटिंग ऑर्डर ठीक करनी है तो अगले आईपीएल में अमला को अपनी टीम में जगह देनी होगी।
#2 मार्टिन गप्टिल
मार्टिन गप्टिल के इस साल की आईपीएल नीलामी में न बिकने की ख़बर ने हर किसी को हैरान कर दिया था। राजस्थान रॉयल्स अगले साल के आईपीएल सीज़न में गप्टिल को मौका दे सकती है क्योंकि इस टीम को विस्फोटक बल्लेबाज़ॆं की तलाश है। पिछले साल के आईपीएल में उन्होंने 10 मैच में 18.9 की औसत से महज़ 189 रन बनाए थे, जिसमें एक अर्धशतक लगाया था। इसके बावजूद गुप्टिल की क़ाबिलियत को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता है, ऐसे में राजस्थान टीम को उन पर नज़र बनाए रखनी होगी।
#3 जो रूट
इंग्लैंड के जो रूट ने अब तक ख़ुद को एक टी-20 खिलाड़ी के तौर पर स्थापित नहीं किया है, यही वजह रही कि को वो इस साल की आईपीएल नीलामी में नहीं बिके। हांलाकि उनकी पहचान एक विस्फोटक बल्लेबाज़ के तौर पर नहीं की जाती है, लेकिन वो रन बनाने में महिर हैं अगर उन्हें आईपीएल में मौका मिले तो वो ख़ुद को ज़रूर साबित करेंगे। अगर वो अस साल राजस्थान टीम में होते तो टीम के लिए संकटमोचक बन सकते थे। उनमें रन बनाने की भूख दिखती है और वो जब पिच पर होते हैं तो रन संख्या में इज़ाफ़ा करते रहते हैं। रूट विपक्षी गेंदबाज़ों पर दबाव बनाए रहते हैं। राजस्थान टीम अगले साल रूट को लेकर दांव खेल सकती है।
#4 शॉन मार्श
शॉन मार्श किंग्स XI पंजाब के स्थापित खिलाड़ी रहे हैं और 10 सालों तक इसी टीम का हिस्सा थे, हांलाकि इस साल की नीलामी में उन्हें निराशा हाथ लगी। उन्हें आईपीएल के एक कामयाब बल्लेबाज़ों में गिना जाता है। हांलाकि वो कोहली, डिविलियर्स और गेल की तरह विस्फोटक बल्लेबाज़ नहीं हैं, लेकिन वो टीम के लिए फ़ायदेमंद साबित होते हैं। 71 आईपीएल मैच में उन्होंने 132.47 के स्ट्राइक रेट से 2477 रन बनाए हैं। वो मिडिल ऑर्डर में अच्छी बल्लेबाज़ी करते हैं और ज़रूरत पड़ने पर रन बनाने की गति को बढ़ा देते हैं। वो मुश्किल वक़्त में वो टीम के काफ़ी काम आते हैं, ऐसे में राजस्थान टीम को उन्हें आज़माना ग़लत नहीं होगा।
#5 इयोन मोर्गन
इंग्लैंड के इयोन मोर्गन क्रिकेट की दुनिया में किसी तार्रुफ़ के मोहतान नहीं हैं। वो तेज़ शॉट लगाने के लिए जाने जाते हैं और विपक्षी टीम से जीत को छीनने की ताक़त रखते हैं। मॉर्गन के कप्तानी और आईपीएल में खेलने का अनुभव है। राजस्थान रॉयल्स को एक उमदा कप्तान की तलाश है जो इयोन मोर्गन के आने से पूरी हो सकते है, वो टीम को संभालने में माहिर हैं। वो स्पिन गेंद को आसानी से खेसते हैं और गैप में शॉट लगाते हैं। राजस्थान टीम को अगर अगला आईपीएल ख़िताब जीतना है तो उन्हें मॉर्गन पर विचार करना ज़रूरी है। मोर्गन के आने से टीम को वो मज़बूती मिल सकती है जिसकी राजस्थान टीम को तलाश है। लेखक- मासूम अली अनुवादक- शारिक़ुल होदा