#5 इयोन मोर्गन
Ad
इंग्लैंड के इयोन मोर्गन क्रिकेट की दुनिया में किसी तार्रुफ़ के मोहतान नहीं हैं। वो तेज़ शॉट लगाने के लिए जाने जाते हैं और विपक्षी टीम से जीत को छीनने की ताक़त रखते हैं। मॉर्गन के कप्तानी और आईपीएल में खेलने का अनुभव है। राजस्थान रॉयल्स को एक उमदा कप्तान की तलाश है जो इयोन मोर्गन के आने से पूरी हो सकते है, वो टीम को संभालने में माहिर हैं। वो स्पिन गेंद को आसानी से खेसते हैं और गैप में शॉट लगाते हैं। राजस्थान टीम को अगर अगला आईपीएल ख़िताब जीतना है तो उन्हें मॉर्गन पर विचार करना ज़रूरी है। मोर्गन के आने से टीम को वो मज़बूती मिल सकती है जिसकी राजस्थान टीम को तलाश है। लेखक- मासूम अली अनुवादक- शारिक़ुल होदा
Edited by Staff Editor