#4 एडम गिलक्रिस्ट और डैरेन लेमन – डेक्कन चार्जर्स
साल 2008 में डेक्कन चार्जर्स टीम का प्रदर्शन बेहद ख़राब रहा था, उन्होंने प्वाइंट टेबल में आख़िरी स्थान हासिल किया था। इसके बाद टीम मैनेजमेंट ने पूरे सपोर्ट स्टाफ़ के बदल दिया था। वीवीएस लक्ष्मण से दूसरे आईपीएल सीज़न में कप्तानी छीन ली गई थी। एडम गिलक्रिस्ट को टीम का कप्तान बनाया गया जबकि डैरेन लेमन को हेड कोच की जिम्मेदारी दी गई। लेमन ने साल 2008 में बतौर खिलाड़ी दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के सदस्य थे। कप्तान और कोच की इस जोड़ी ने डेक्कन चार्जर्स को साल 2009 में आईपीएल का ख़िताब जिताया था। डेक्कन टीम ने आईपीएल सीज़न 2009 की शानदार शुरुआत की और पहले 4 मैच में जीत हासिल की थी। हांलाकि ये टीम अपनी जीत का क्रम बरक़रार नहीं रख पाई और आगे के कुछ मैच कम अंतर से हार गई। इसके बाद डेक्कन टीम ने दोबारा जीत की लय पकड़ी और प्वाइंट टेबल में चौथा स्थान हासिल किया। गिलक्रिस्ट और लेमन की टीम ने जिस तरह सेमीफ़ाइनल और फ़ाइनल जीता वो क़ाबिल-ए-तारीफ़ था। कप्तान और कोच की इस जोड़ी ने शानदार गेम प्लान तैयार किया था जो एकदम सटीक बैठा। साल 2009 के फ़ाइनल में डेक्कन चार्जर्स टीम ने 143 के स्कोर को डिफेंड किया और पहली बार आईपीएल ख़िताब जीता। गिलक्रिस्ट और लेमन ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और साल 2010 में अपनी टीम को सेमीफ़ाइनल का सफ़र तय कराया। इस टीम ने आईपीएल सीज़न 2010 के लीग स्टेज में चौथा स्थान हासिल किया लेकिन सेमीफ़ाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स से हार गए। साल 2011 में लेमन फिर से डेक्कन चार्जर्स के कोच बने रहे लेकिन गिलक्रिस्ट किंग्स इलेवन पंजाब टीम में शामिल हो गए। भले ही गिलक्रिस्ट और लेमन ने महज 2 साल तक एक दूसरे का साथ निभाया हो, लेकिन दोनों ने मिलकर शानदार खेल दिखाया। साल 2009 और 2010 में डेक्कन चार्जर्स ने 29 मैच खेला और 17 मैच में जीत हासिल हुई।