IPL 2018 : कोच और कप्तान की 5 बेहतरीन जोड़ियां

#3 गौतम गंभीर और ट्रेवर बेलिस – कोलकाता नाइटराइडर्स

आईपीएल के पहले 3 सीज़न में कोलकाता नाइटराइडर्स टीम का प्रदर्शन बेहद ख़राब रहा। ये टीम साल 2008, 2009, 2010 में सेमीफ़ाइनल में जगह नहीं बना पाई थी। साल 2009 में केकेआर ने प्वाइंट टेबल में 8वां, और साल 2008 और 2010 में छठा स्थान हासिल किया था। इस बुरे खेल के बाद आईपीएल सीज़न 2011 में केकेआर ने नई शुरुआत की। गौतम गंभीर को 2.4 मिलियन डॉलर में ख़रीदा और टीम का कप्तान बनाया गया। कोलकाता टीम ने पहली बार प्वाइंट टेबल के टॉप 4 में जगह बनाई और प्लेऑफ़ में प्रवेश किया। एलिमिनेटर राउंड में केकेआर टीम हार गई थी। साल 2012 की आईपीएल नीलामी से ठीक पहले केकेआर टीम के मालिक ने ट्रेवर बेलिस को बतौर हेड कोच साइन किया। जैसे ही गंभीर और बेलिस ने साथ काम करना शुरू किया इस टीम की किस्मत बदल गई। साल 2012 के आईपीएल फ़ाइनल में चेन्नई टीम को हराया था। साल 2013 में केकेआर प्लेऑफ़ में जगह बनाने से चूक गई थी। साल 2014 में एक बार फ़िर गौतम गंभीर की टीम मज़बूती से उभरी और दूसरी बार आईपीएल आईपीएल का ख़िताब हासिल किया। फ़ाइनल में उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब को मात दी। साल 2014 में उन्होंने लगातार 9 मैच जीते और दो आईपीएल खिताब जीतने वाली दूसरी टीम बनी अगर आज केकेआर टीम ने नई ऊंचाइयों को छुआ है तो इसमें कप्तान गंभीर और कोच बेलिस का बड़ा हाथ है।