#1 एमएस धोनी और स्टीफ़न फ़्लेमिंग – चेन्नई सुपरकिंग्स
इस बात में कोई शक नहीं कि चेन्नई सुपरकिंग्स देश की सबसे पसंदीदा टीम है और ये इकलौती ऐसी टीम है जिसने जो भी सीज़न खेला उसमें प्लेऑफ़ में जगह बनाई। स्टीफ़न फ़्लेमिंग ने पहले आईपीएल सीज़न में बतौर खिलाड़ी चेन्नई टीम को अपनी सेवाएं दीं थीं। धोनी के साथ अच्छे रिश्तों की बदौलत फ़्लेमिंग को टीम का कोच बनाया गया। इस कोच और कप्तान ने मिलकर बेहद मज़बूत टीम तैयार और हर सीज़न में अपनी लय बरक़रार रखी। साल 2010 में चेन्नई ने पहली बार आईपीएल ख़िताब जीता और साल 2011 वो ख़िताब बरक़रार रखने वाली पहली टीम बनी। चेन्नई का जलवा आने वाले सालों में भी क़ायम रहा और 2012, 2013 और 2015 में इस टीम ने फ़ाइनल का सफ़र तय किया। फ़्लेमिंग जब से कोच बने हैं चेन्नई ने 117 में से 70 मैच में जीत हासिल की है। ये कहना ग़लत नहीं होगा कि कोच और कप्तान के तौर पर फ़्लेमिंग और धोनी की जोड़ी कमाल की है। लेखक – साहिल जैन अनुवादक – शारिक़ुल होदा