IPL 2018: इंडियन प्रीमियर लीग में भारत के 5 सबसे बेहतरीन स्टेडियम

हांलाकि आप टेलीविज़न सेट पर गेंद को नज़दीक से और स्लो मोशन में देख सकते हैं, लेकिन गेम देखने का असली मज़ा तो स्टेडियम में ही आता है। अपनी टीम का हौसला बढ़ाने से लेकर मैक्सिकन वेव पैदा करना और ये कोशिश करना कि मोबाइल फ़्लैश लाइट बार-बार ऑन करने के बावजूद फ़ोन की बैटरी डाउन न हो, इन सब का रोमांच कुछ और ही होता है। आप किसी टीम के कितने बड़े फ़ैन हैं ये स्टेडियम में आपके जोश को देखकर पता चलता है। स्टेडियम में आपके जुनून को देखकर ये साबित होता है कि आप किसी टीम या खिलाड़ी के लिए कितना समर्पित हैं। हर स्टेडियम के मैनेजमेंट की कोशिश होती है कि दर्शकों के मनोरंजन में कोई कमी न आए। यहां हम भारत के 5 सबसे बेहतरीन स्टेडियम के बारे में बता रहे हैं जहां आईपीएल का मैच निर्धारित है।

#1 चिन्नास्वामी स्टेडियम, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर

ये दुनिया का पहला ऐसा क्रिकेट स्टेडियम हैं जहां सोलर पैनल लगाया गया है, जो अपने आप में एक ख़ास बात है। आईपीएल के दौरान स्टेडियम लाल रंग के झंडों से भर जाता है, दर्शक अपनी स्थानीय टीम आरसीबी का समर्थन करते हुए देखे जा सकते हैं। जब विराट कोहली और एबी डीविलियर्स मैदान में आते हैं तो दर्शकों का रोमांच देखते ही बनता है। ये दोनों खिलाड़ी गेंद को दर्शकों के पास भेजने में माहिर है। दर्शकों को उम्मीद रहती है कि कब गेंद उनकी तरफ़ आए। आरसीबी टीम इस सीज़न का अपना पहला मैच इसी स्टेडियम में पंजाब टीम के ख़िलाफ़ खेली थी, जहां उसे हार का सामना करना पड़ा था। उम्मीद है कि इस साल दर्शकों की सबसे ज़्यादा भीड़ इस स्टेडियम में देखने को मिलेगी।

#2 चेपॉक स्टेडियम, चेन्नई सुपरकिंग्स

चेन्नई सुपरकिंग्स टीम अपने फ़ैंस को लेकर काफ़ी गर्व करती है, चेन्नई ने 2 साल बाद आईपीएल में वापसी की है और अपना पहला ही मैच मुंबई के ख़िलाफ़ जीता है। चेन्नई के शेर चेपॉक स्टेडियम में अपना जलवा दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। चेन्नई टीम अपने दर्शकों की कद्र करती है और स्टेडियम में अपने सुपर फ़ैंस को सम्मानित भी करती है। चेन्नई शहर के दर्शक चेपॉक में रोमांच की सारी हदें पार कर देंगे। 2 साल बाद वो अपनी टीम को अपने घर में खेलते हुए देख पाएंगे। टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का जादू सिर चढ़ कर बोलेगा। धोनी की वजह से इस टीम के फ़ैस बढ़ते जा रहे हैं और इस साल उम्मीद है कि चेन्नई टीम अपने पुराने इतिहास को दोहराएगी।

#3 वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई इंडियंस

चूंकि भारत ने साल 2011 का विश्व कप मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में जीता था, इसलिए भारतीय दर्शकों के दिलों में इस स्टेडियम की अहमियत काफ़ी ज़्यादा है। ये सचिन का होम ग्राउंड रह चुका है और मुंबई इंडियंस के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा के लिए भी ये मैदान लकी रहा है। इस बार पांड्या बंधुओं का जलवा फिर से देखने को मिल सकता है। आईपीएल के दौरान इस स्टेडियम का रंग नीला हो जाता है। मुंबई टीम के मालिक इस स्टेडियम में कई स्कूली बच्चों को मैच देखने का मौका देते हैं। इस स्टेडियम की कैंटीलीवर छतें दर्शकों को समुद्री हवा महसूस करने का पूरा मौका देतीं हैं। इस स्टेडियम में दर्शकों के लिए पिज़्जा, फ़ास्ट फ़ूड और आईसक्रीम की भी व्यवस्था की जाती है। जिसने भी इस स्टेडियम में एक भी मैच देखा है वो ही इसके रोमांच को महसूस कर सकता है।

#4 सवाई मानसिंह स्टेडियम, राजस्थान रॉयल्स

रॉयल्स के इस किले का निर्माण राजा सवाई मानसिंह द्वितीय ने किया था, ये स्टेडियम अपने रख रखाव की वजह से मशहूर है। इसकी वनावट कमाल की है, जो भी इस स्टेडिम में जाता है इसका दीवाना बन जाता है। 2 साल बाद राजस्थान रॉयल टीम की वापसी हुई है, ऐसे में स्थानीय दर्शकों में दीवानगी की इंतेहां है। उम्मीद है ये स्टेडियम दर्शकों के शोर से भर जाएगा।

#5 ईडन गार्डेन्स, कोलकाता नाइट राइडर्स

केकेआर टीम के मालिक और बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ ख़ान की मौजूदगी इस टीम को ख़ास बनाती है। कोलकाता के दर्शक अपनी पसंदीदा टीम की हौसला अफ़ज़ाई में कोई भी कमी नहीं करते। कोलकाता की टीम 2 बार आईपीएल चैंपियन रह चुकी है, यही वजह है कि दर्शक केकेआर की जीत पर पूरा भरोसा करते हैं। एक बार फिर ये स्टेडियम अपनी टीम को सपोर्ट करने को तैयार है। ये स्टेडियम फिर से पर्पल रंग में रंग जाएगा। ये भारत का सबसे ज़्यादा क्षमता वाला क्रिकेट स्टेडियम हैं। यहां से निकले वाली गूंज दूर-दूर तक सुनाई देती है। हर किसी ज़ुबान पर एक ही नारा रहता है “कोरबो, लोरबो, जीतबो”। हांलाकि इस बार केकेआर के फ़ैंस को गौतम गंभीर की कमी ज़रूर खलेगी। लेखक- सानविधा राजेश अनुवादक- शारिक़ुल होदा

Edited by Staff Editor