#5 ईडन गार्डेन्स, कोलकाता नाइट राइडर्स
Ad
केकेआर टीम के मालिक और बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ ख़ान की मौजूदगी इस टीम को ख़ास बनाती है। कोलकाता के दर्शक अपनी पसंदीदा टीम की हौसला अफ़ज़ाई में कोई भी कमी नहीं करते। कोलकाता की टीम 2 बार आईपीएल चैंपियन रह चुकी है, यही वजह है कि दर्शक केकेआर की जीत पर पूरा भरोसा करते हैं। एक बार फिर ये स्टेडियम अपनी टीम को सपोर्ट करने को तैयार है। ये स्टेडियम फिर से पर्पल रंग में रंग जाएगा। ये भारत का सबसे ज़्यादा क्षमता वाला क्रिकेट स्टेडियम हैं। यहां से निकले वाली गूंज दूर-दूर तक सुनाई देती है। हर किसी ज़ुबान पर एक ही नारा रहता है “कोरबो, लोरबो, जीतबो”। हांलाकि इस बार केकेआर के फ़ैंस को गौतम गंभीर की कमी ज़रूर खलेगी। लेखक- सानविधा राजेश अनुवादक- शारिक़ुल होदा
Edited by Staff Editor