# 4 एंजेलो मैथ्यूज़
सीमित ओवरों प्रारूप में श्रीलंका के नए कप्तान को आईपीएल नीलामी में निराशा का सामना करना पड़ सकता है। उनके ख़िलाफ़ जो बात जाती है वह ये कि आईपीएल के सभी सत्रों में भाग लेने के बाद भी उन्होंने कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ा। इसके अलावा, वह चोटों के बहुत शिकार रहे हैं, जिनके चलते कोई फ्रेंचाइजी शायद ही उन पर जोखिम उठाए। मैथ्यूज को अक्सर टी-20 में फॉर्म में आने में समय लगता है और आईपीएल टूर्नामेंट में यह उनके खिलाफ जाता है। उनके आईपीएल आंकड़े: 49 मैच में केवल 724 रन हैं, जहां उनका औसत 23.35 और 125.91 का स्ट्राइक रेट है।
Edited by Staff Editor