संभवतः इस पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज़ हैं दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन, हालांकि वह एक निराशजनक समय से गुजर रहे हैं। उनकी चोट की चिंताओं ने उनके करियर को इस प्रकार प्रभावित किया है कि वह अब एक दिन भी मैदान पर बने रहने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। भारत की श्रृंखला के लिए राष्ट्रीय टीम में वापसी करने के बाद, स्टेन को दूसरे दिन ही चोट लग गई और एड़ी में चोट के चलते स्टेन श्रृंखला से बाहर हो गये। इसलिए, कोई फ्रैंचाइजी शायद ही उनपर पैसे लगाये, क्योंकि उनकी बार-बार चोट लगने की वजह से लीग में उनकी उपस्थिति में बाधा उत्पन्न हो सकती है। स्टेन के आईपीएल आंकड़ें: 90 मैचों में 25 की औसत से 92 विकेट और 6.72 की इकॉनमी।
Edited by Staff Editor