# 1 लसिथ मलिंगा
कुछ समय पहले श्रीलंका का यह गेंदबाज टी -20 क्रिकेट में हर जगह एक सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ था, लेकिन अब मलिंगा का फॉर्म और ताकत काफी कम हो गई है। मुंबई इंडियंस ने पहली बार उन्हें रिटेन नही किया है और लगभग तय है कि उन्हें आगामी नीलामी में कोई भी खरीदार नहीं मिलेगा। भारत के खिलाफ हाल ही में संपन्न श्रृंखला में उन्हें श्रीलंका की सीमित-ओवर टीम में भी जगह नही मिली थी। उनकी फिटनेस चिंता की बात है और यह तथ्य कि वह लंबे समय से किसी भी प्रकार की प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेले हैं, उनके खिलाफ जायेंगे। मलिंगा के आईपीएल आंकड़ें: 19.01 की औसत और 6.86 की इकॉनमी के साथ 110 मैचों में 154 विकेट। लेखक: मनीष पाठक अनुवादक: राहुल पांडे
Edited by Staff Editor