आईपीएल के 11वें सीजन को शुरू होने में फ़िलहाल 5 महीने का वक़्त है लेकिन टीम में खिलाड़ियों को शामिल करने की प्रक्रिया जारी है। टीम में किसी खिलाड़ी को बरक़रार रखने के जो नियम हैं उस हिसाब से टीम मैनेजमेंट ने अपनी प्राथमिकता तय कर ली है। ऐसे में टीम के मालिकों को आईपीएल 2018 से पहले होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया का इंतज़ार है। नियम के मुताबिक किसी टीम को अपने 3 खिलाड़ियों को बरक़रार रखने का हक़ है, इसके अलावा टीम मैनेजमेंट के पास ‘राइट टू मैच’ के तहत ये भी अधिकार है कि वो अपने 2 पुराने खिलाड़ी को दोबारा ख़रीद सके। नए सीज़न में पुरानी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स की भी वापसी हो रही है, ऐसे में इन दोनों टीमों ने अपने इरादे तय कर लिए होंगे। मौजूदा हालात को देखते हुए ऐसा लग रहा कि टी-20 के कुछ बड़े खिलाड़ी शायद ही अपनी पुरानी टीम में बरक़रार रह पाएं। कुछ खिलाड़ी नीलामी के वक़्त अपनी टीम में ख़रीदे जा सकते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी क्रिकेटर हैं जिनकों अपने ख़रीदे जाने के लिए इंतज़ार करना पड़ सकता है। यहां हम ऐसे 5 खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जो 2018 के आईपीएल सीज़न में शायद ही अपनी टीम में बरक़रार रह पाएं। #5 क्रिस गेल क्रिस गेल टी-20 में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं, उन्होंने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए क़रीब 3,500 रन बनाए हैं, लेकिन पिछले 2 सीज़न में उनका प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है। 38 साल के इस खिलाड़ी ने आरसीबी के लिए 43 की औसत और 150 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं, लेकिन पिछले 2 सीज़न में उनका औसत महज़ 22 और स्ट्राइक रेट 136 रहा है। चूंकि नियम के मुताबिक सिर्फ़ 3 खिलाड़ियों को ही टीम में बरक़रार रखा जा सकता है, तो ऐसे में क्रिस गेल की उम्र और उनका प्रदर्शन उनके लिए परेशानी का सबब बन सकता है। आरसीबी के पास क्रिस गेल से बेहतर विकल्प मौजूद है हैं, जैसे विराट कोहली, एबी डीविलियर्स और युजवेंद्र चहल। इन तीनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। इसके अलावा टीम केएल राहुल और सैम्युअल बद्री को भी बरक़रार रखने की सोच सकती है। इन खिलाड़ियों की मौजूदगी में क्रिस गेल का आरसीबी से बाहर जाना तय माना जा रहा है। #4 लसिथ मलिंगा लसिथ मलिंगा आईपीएल के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिनहोंने 150 से ज़्यादा विकेट हासिल किए हैं। वो आईपीएल की किसी भी एक टीम के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं। इसके अलावा वो टी20 इतिहास के दूसरे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले क्रिकेटर हैं। इन सभी रिकॉर्ड की बदौलत मलिंगा मुंबई इंडियंस टीम से काफ़ी वक़्त से जुड़े हुए हैं। मलिंगा के रहते हुए मुंबई की टीम ने 3 बार ख़िताब जीता है, जो किसी भी एक टीम के लिए रिकॉर्ड है। हांलाकि मलिंगा का प्रदर्शन अब उतना धाकड़ नहीं रहा जैसे पहले था, फिर भी वो टीम के लिए उपयोगी हैं। मलिंगा के साथ दिक्कत ये है कि उनकी टीम मुंबई इंडियंस के पास कई विकल्प मौजूद हैं। बेहद मुमकिन है कि रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या को टीम में बरक़रार रखा जाए, इसके अलावा टीम के पास और भी विकल्प मौजूद हैं। मुंबई की टीम में क्रुणाल पांड्या, काइरोन पोलार्ड भी हैं जो हरफ़नमौला खेल के लिए जाने जाते है, जोस बटलर को बरक़रार रखे जाने की भी उम्मीदे हैं। ऐसे में मलिंगा के लिए मुंबई टीम में बने रहना बेहद मुश्किल लग रहा है। #3 यूसुफ़ पठान यूसुफ़ पठान जब से राजस्थान रॉयल्स से कोलकाता नाइटराइडर्स में शामिल हुए हैं वो टीम केकेआर का अहम हिस्सा बन गए हैं। उनकी मौजूदगी में केकेआर ने 2 आईपीएल ख़िताब जीते हैं। भले ही टीम इंडिया में उनकी वापसी नहीं हुई है फिर भी वो कोलकाता टीम के प्लेइंग-XI में अब तक बरक़रार रहे हैं। 2018 के सीज़न में टीम में खिलाड़ियों की नीलामी होगी, ऐसे में टीम सुनील नारेन और कप्तान गौतम गंभीर को ज़रूर बरक़रार रखना चाहेगी। इसके इलावा केकेआर के पास मनीष पांडेय और कुलदीप यादव जैसे विकल्प भी मौजूद हैं। केकेआर की टीम में कुछ विदेशी स्टार खिलाड़ी भी मौजूद हैं जैसे शाक़िब-अल-हसन, नाथन कुल्टर-नाइल, आंद्रे रसेल और क्रिस लिन। ऐसे हालात में यूसुफ़ पठान को टीम में बरक़रार रख पाना शायद केकेआर के लिए मुमकिन न हो। टीम को कुछ ऐसे खिलाड़ियों की तलाश होगी जो ख़रीदारी के मामले में किफ़ायती साबित हों। #2 हाशिम अमला हाशिम अमला ने अपने खेल से सबका दिल जीता है और अपने आलोचकों का मुंह हमेशा बंद किया है। उनके शानदार प्रदर्शन के बावजूद ऐसा नहीं लगाता कि किंग्स-XI पंजाब की टीम दक्षिणअफ़्रीका के इस खिलाड़ी को बरक़रार रखना चाहेगी। अगर किंग्स-XI पंजाब की टीम अमला को बरक़रार रखे तो उसे कम से कम 7 करोड़ रुपये चुकाने होंगे। अगर वो कम क़ीमत में बिक भी जाएं तब भी टीम शायद ही अमला को दोबारा मौक़ा देगी। किंग्स-XI पंजाब के पास ग्लेन मैक्सवेल, डेविड मिलर और मुरली विजय जैसे बेहतरीन विकल्प मौजूद हैं ऐसे में अमला का पंजाब से जाना तय माना जा रहा है #1 युवराज सिंह युवराज सिंह भले ही आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए हों, फिर भी सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम शायद ही उनमें दोबारा दिलचस्पी दिखाएगी। सनराइज़र्स की टीम में डेविड वॉर्नर और भुवनेश्वर कुमार जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं। इन दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन अपने देश के लिए बेहतरीन रहा है। ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों का हैदराबाद की टीम में बरक़रार रखा जाना तय माना जा रहा है। वॉर्नर और भुवी के अलावा टीम अगर किसी और को भी मौका दे सकती है तो वो हैं शिखर धवन, जो फ़िलहाल अपने बेहतरीन फ़ॉम में हैं। युवराज की उम्र को देखते हुए कम लग रहा है कि सनराइज़र्स उनमें दोबारा दिलचस्पी दिखाए, वो भी तब, जब टीम के पास बेहतर विकल्प मौजूद हैं। टीम कुछ और उमदा खिलाड़ियों के बारे में भी विचार कर सकती है जिनमें केन विलियम्सन, मोइसेस हेनरिक्स और सिद्धार्थ कौल शामिल हैं, इसके अलावा राशिद ख़ान भी टीम की पसंद बन सकते हैं। ये सभी खिलाड़ी ख़रीदारी के मामले में टीम के लिए क़िफायती साबित हो सकते हैं। ऐसे टीम शायद ही किसी उम्रदराज़ खिलाड़ियों को फिर से चुनना चाहेगी। लेखक- श्री हरि अनुवादक – शारिक़ुल होदा