यूसुफ़ पठान जब से राजस्थान रॉयल्स से कोलकाता नाइटराइडर्स में शामिल हुए हैं वो टीम केकेआर का अहम हिस्सा बन गए हैं। उनकी मौजूदगी में केकेआर ने 2 आईपीएल ख़िताब जीते हैं। भले ही टीम इंडिया में उनकी वापसी नहीं हुई है फिर भी वो कोलकाता टीम के प्लेइंग-XI में अब तक बरक़रार रहे हैं। 2018 के सीज़न में टीम में खिलाड़ियों की नीलामी होगी, ऐसे में टीम सुनील नारेन और कप्तान गौतम गंभीर को ज़रूर बरक़रार रखना चाहेगी। इसके इलावा केकेआर के पास मनीष पांडेय और कुलदीप यादव जैसे विकल्प भी मौजूद हैं। केकेआर की टीम में कुछ विदेशी स्टार खिलाड़ी भी मौजूद हैं जैसे शाक़िब-अल-हसन, नाथन कुल्टर-नाइल, आंद्रे रसेल और क्रिस लिन। ऐसे हालात में यूसुफ़ पठान को टीम में बरक़रार रख पाना शायद केकेआर के लिए मुमकिन न हो। टीम को कुछ ऐसे खिलाड़ियों की तलाश होगी जो ख़रीदारी के मामले में किफ़ायती साबित हों।