Ad
हाशिम अमला ने अपने खेल से सबका दिल जीता है और अपने आलोचकों का मुंह हमेशा बंद किया है। उनके शानदार प्रदर्शन के बावजूद ऐसा नहीं लगाता कि किंग्स-XI पंजाब की टीम दक्षिणअफ़्रीका के इस खिलाड़ी को बरक़रार रखना चाहेगी। अगर किंग्स-XI पंजाब की टीम अमला को बरक़रार रखे तो उसे कम से कम 7 करोड़ रुपये चुकाने होंगे। अगर वो कम क़ीमत में बिक भी जाएं तब भी टीम शायद ही अमला को दोबारा मौक़ा देगी। किंग्स-XI पंजाब के पास ग्लेन मैक्सवेल, डेविड मिलर और मुरली विजय जैसे बेहतरीन विकल्प मौजूद हैं ऐसे में अमला का पंजाब से जाना तय माना जा रहा है
Edited by Staff Editor