युवराज सिंह भले ही आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए हों, फिर भी सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम शायद ही उनमें दोबारा दिलचस्पी दिखाएगी। सनराइज़र्स की टीम में डेविड वॉर्नर और भुवनेश्वर कुमार जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं। इन दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन अपने देश के लिए बेहतरीन रहा है। ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों का हैदराबाद की टीम में बरक़रार रखा जाना तय माना जा रहा है। वॉर्नर और भुवी के अलावा टीम अगर किसी और को भी मौका दे सकती है तो वो हैं शिखर धवन, जो फ़िलहाल अपने बेहतरीन फ़ॉम में हैं। युवराज की उम्र को देखते हुए कम लग रहा है कि सनराइज़र्स उनमें दोबारा दिलचस्पी दिखाए, वो भी तब, जब टीम के पास बेहतर विकल्प मौजूद हैं। टीम कुछ और उमदा खिलाड़ियों के बारे में भी विचार कर सकती है जिनमें केन विलियम्सन, मोइसेस हेनरिक्स और सिद्धार्थ कौल शामिल हैं, इसके अलावा राशिद ख़ान भी टीम की पसंद बन सकते हैं। ये सभी खिलाड़ी ख़रीदारी के मामले में टीम के लिए क़िफायती साबित हो सकते हैं। ऐसे टीम शायद ही किसी उम्रदराज़ खिलाड़ियों को फिर से चुनना चाहेगी। लेखक- श्री हरि अनुवादक – शारिक़ुल होदा