IPL 2018: 5 गेंदबाज़ जिन्हें सलामी बल्लेबाज़ के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है

आईपीएल के 11 सत्रों में कई मौके ऐसा आए हैं जहां निचले क्रम के बल्लेबाजों ने अपने बल्लेबाज़ी कौशल का प्रदर्शन किया है। सुनील नारेन वर्तमान में केकेआर के लिए यह काम कर रहे हैं। सभी टीमें पॉवरप्ले के दौरान जितना संभव हो उतने रन बनाना चाहती हैं। निचले क्रम के बल्लेबाजों को वास्तव में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिलता है और इसलिए वे अपनी प्रतिभा नहीं दिखा पाते। आइए जानते हैं 5 ऐसे गेंदबाजों के बारे में जिनको सलामी बल्लेबाज के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है:

#5 मिचेल मैकलेनाघन (मुंबई इंडियंस)

मिचेल मैकलेनाघन को मुंबई के पूर्व कोच - रिकी पॉन्टिंग द्वारा पिंच हिटर के तौर पर इस्तेमाल किया गया था। जब 2016 में मुंबई इंडियंस की टीम केकेआर के खिलाफ 188 का पीछा कर रहा थी तो रिकी पॉन्टिंग ने मैकलेनाघन को नंबर 4 पर बल्लेबाज़ी के लिए भेजा था और उन्होंने अपने कोच के इस फ़ैसले को सही साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने सिर्फ 9 गेंदों में 20 रन बनाए और अपनी टीम की जीत में मुख्य भूमिका निभाई थी। आईपीएल में उनकी 134.04 की स्ट्राइक रेट है। यहां तक कि अगर वह बहुत जल्दी भी आउट हो जाते हैं, तब भी टीम को कोई ख़ास फर्क नहीं पड़ता क्योंकि निचले क्रम में वैसे भी उनको बल्लेबाज़ी का मौका कम ही मिलता है। इसलिए, मुंबई इंडियंस की टीम अगर पॉवरप्ले में धमाकेदार शुरुआत करना चाहती है तो मैकलेनाघन एक विकल्प हो सकते हैं।

#4 लियाम प्लंकेट (दिल्ली डेयरडेविल्स)

लियाम प्लंकेट ने निश्चित रूप से एक गेंदबाज के रूप में अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि वे बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। एकदिवसीय मैचों में उन्होंने 20.64 की औसत से रन बनाए हैं। लियाम सीमित ओवरों के प्रारूप में इंग्लैंड के लिए उपयोगी बल्लेबाज़ साबित हुए हैं। पॉवरप्ले में वे धमाकेदार बल्लेबाज़ी करने की क्षमता रखते हैं। आईपीएल में उनकी टीम दिल्ली डेयरडेविल्स शीर्ष क्रम में सलामी बल्लेबाज़ों के संयोजन के लिए संघर्ष कर रही है, ऐसे में प्लंकेट को शीर्ष क्रम में बल्लेबाज़ी कराना एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

#3 जोफ़्रा आर्चर (राजस्थान रॉयलस)

पिछले सीज़न के बिग बैश लीग में जोफ्रा आर्चर ने 137.9 6 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे। आंकड़े बताते हैं की वे बल्लेबाज़ी करने में सक्षम है। वह किसी भी फ्रैंचाइजी के लिए एक शानदार गेंदबाज तो हैं, इसके साथ ही अगर उन्हें शीर्ष क्रम में बल्लेबाज़ी का मौका मिलता है तो वो इस मौके का पूरा लाभ ले सकते हैं। पिछले मैच में उन्होंने मुंबई के विरुद्ध खेलते हुए अपने बल्ले से महत्वपूर्ण योगदान दिए था। राजस्थान रॉयलस की तरफ से खेलते हुए अगर ऊपरी क्रम में बल्लेबाज़ी का मौका मिलता तो वे बिना किसी दबाव के हर गेंद पर शॉट लगा सकते हैं। आरआर को अजिंक्य रहाणे के साथ जोफ्रा आर्चर के रूप में एक सलामी बल्लेबाज़ भी मिल सकता है।

#2 हरभजन सिंह (चेन्नई सुपर किंग्स)

हरभजन सिंह के नाम पर 2 टेस्ट शतक हैं। हम सभी जानते हैं कि वे अच्छी बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। आईपीएल में मुंबई इंडियंस द्वारा उन्हें कुछ मौकों पर एक पिंच हिटर के तौर पर इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने आईपीएल में 4 मौकों पर नंबर 3 पर बल्लेबाजी की है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी उन्होंने पंजाब के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी की थी और कुछ अच्छे शॉट्स लगाए थे। मुंबई की तरफ से खेलते हुए हरभजन किंग्स इलेवन पंजाब के विरुद्ध 24 गेंदों पर 64 रन बना चुके हैं। आईपीएल के इस संस्करण में चेन्नई की तरफ से खेल रहे हरभजन को ऊपरी क्रम में धमाकेदार शुरुआत के लिए भेजा जा सकता है।

#1 राशिद ख़ान (सनराइज़र्स हैदराबाद)

आईपीएल में राशिद खान ने एक छक्के के साथ शुरुआत की थी। सीएसके के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने 4 गेंदों पर 17 रनों की पारी खेली थी और अपनी टीम को लगभग जीत की दहलीज पर लाकर खड़ा कर दिआ था। आईपीएल में उनकी 147.83 की स्ट्राइक रेट है। वर्तमान में वह इस प्रारूप में महान गेंदबाजों में शामिल हैं। गेंदबाज़ी के साथ ही अगर उन्हें शीर्ष क्रम में बल्लेबाज़ी मौका मिलता है तो वे अपनी बल्लेबाज़ी क्षमता दिखा सकतें हैं। उनकी टीम सनराइज़र्स हैदराबाद इस सीजन में अच्छे बल्लेबाज़ों की कमी से जूझ रही है, ऐसे में राशिद खान बल्लेबाज़ी में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकतें हैं। लेखक : शुभम कुलकर्णी अनुवादक: आशीष कुमार