IPL 2018: 5 गेंदबाज़ जिन्हें सलामी बल्लेबाज़ के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है

#3 जोफ़्रा आर्चर (राजस्थान रॉयलस)

पिछले सीज़न के बिग बैश लीग में जोफ्रा आर्चर ने 137.9 6 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे। आंकड़े बताते हैं की वे बल्लेबाज़ी करने में सक्षम है। वह किसी भी फ्रैंचाइजी के लिए एक शानदार गेंदबाज तो हैं, इसके साथ ही अगर उन्हें शीर्ष क्रम में बल्लेबाज़ी का मौका मिलता है तो वो इस मौके का पूरा लाभ ले सकते हैं। पिछले मैच में उन्होंने मुंबई के विरुद्ध खेलते हुए अपने बल्ले से महत्वपूर्ण योगदान दिए था। राजस्थान रॉयलस की तरफ से खेलते हुए अगर ऊपरी क्रम में बल्लेबाज़ी का मौका मिलता तो वे बिना किसी दबाव के हर गेंद पर शॉट लगा सकते हैं। आरआर को अजिंक्य रहाणे के साथ जोफ्रा आर्चर के रूप में एक सलामी बल्लेबाज़ भी मिल सकता है।