#1 राशिद ख़ान (सनराइज़र्स हैदराबाद)
आईपीएल में राशिद खान ने एक छक्के के साथ शुरुआत की थी। सीएसके के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने 4 गेंदों पर 17 रनों की पारी खेली थी और अपनी टीम को लगभग जीत की दहलीज पर लाकर खड़ा कर दिआ था। आईपीएल में उनकी 147.83 की स्ट्राइक रेट है। वर्तमान में वह इस प्रारूप में महान गेंदबाजों में शामिल हैं। गेंदबाज़ी के साथ ही अगर उन्हें शीर्ष क्रम में बल्लेबाज़ी मौका मिलता है तो वे अपनी बल्लेबाज़ी क्षमता दिखा सकतें हैं। उनकी टीम सनराइज़र्स हैदराबाद इस सीजन में अच्छे बल्लेबाज़ों की कमी से जूझ रही है, ऐसे में राशिद खान बल्लेबाज़ी में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकतें हैं। लेखक : शुभम कुलकर्णी अनुवादक: आशीष कुमार
Edited by Staff Editor