#4 मुस्तफ़िज़ुर रहमान
मुस्तफ़िज़ुर रहमान को ‘फ़िज़’ नाम से भी जाना जाता है, उन्होंने आईपीएल में सनराइज़र्स हैदराबाद की तरफ़ से धमाकेदार डेब्यू किया था। इस साल इस बाएं हाथ के पेस गेंदबाज़ को मुंबई इंडियंस ने ख़रीदा है, मुंबई टीम मैनेजमेंट को उम्मीद थी कि वो वैसा ही चमत्कार करेंगे जैसा कि उन्होंने हैदराबाद टीम में रहते हुए किया है। रोहित शर्मा और मुंबई के लिए ये अफ़सोस की बात है कि रहमान वैसा कमाल नहीं कर पाए जिसके लिए वो जाने जाते हैं। डेथ ओवर में गेंदबाज़ी उनकी मुख्य ताक़त थी, लेकिन इस साल ऐसा नहीं देखने को मिला। मौजूदा आईपीएल सीज़न के 6 मैच में उन्होंने 8.34 की इकॉनमी रेट से 7 विकेट हासिल किए हैं। यही वजह है कि उन्हें सभी मैच में मौका नहीं दिया गया।
Edited by Staff Editor