#4 अंबाती रायुडू को सनराइज़र्स हैदराबाद के ख़िलाफ़ चौथे नंबर पर भेजना
32 साल की उम्र में अंबाती रायुडू का ये सबसे बेहतरीन आईपीएल सीज़न है। इस सीज़न की शुरुआत में चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने रायुडू का इस्तेमाल सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर किया था, लेकिन हैदराबाद के ख़िलाफ़ 22 अप्रैल 2018 को रायुडू को चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए भेजा गया। दक्षिण अफ़्रीकी खिलाड़ी फ़ॉफ डू प्लेसी को टीम में तब शामिल किया गया जब उन्हें मिडिल ऑर्डर में भेजा जाना था, क्योंकि उस वक़्त रायुडू बतौर ओपनर अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे थे। हांलाकि हैदराबाद के ख़िलाफ़ चेन्नई पहले 8 ओवर में 2 विकेट खोकर महज़ 32 रन बनाए थे। लेकिन रायडु ने मैच का सारा रुख़ ही पलट कर रख दिया और ये साबित कर दिया कि धोनी का फ़ैसला कितना सटीक था।
Edited by Staff Editor