#3 सूर्यकुमार यादव से ओपनिंग कराना
सूर्यकुमार यादव आईपीएल में नया नाम नहीं है वो इस टूर्नामेंट में पहले भी अपना कमाल दिखा चुके हैं। इस साल वो बतौर ओपनर धमाल मचा रहे हैं। वो केकेआर के उप-कप्तान रह चुके हैं, हांलाकि इससे पहले उनके हुनर का ज़्यादा इस्तेमाल नहीं किया गया है। इस आईपीएल सीज़न में पहले 2 मैच हारने के बाद मुंबई इंडियंस ने ये फ़ैसला किया कि दिल्ली डेयरडेविल्स के ख़िलाफ़ यादव को एविन लुईस के साथ ऊपरी क्रम में भेजा जाए। उस मैच में यादव ने 32 गेंद में 53 रन की पारी खेली थी, उसके बाद से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। हांलाकि इससे मुंबई इंडियंस की किस्मत में कुछ ख़ास बदलाव नहीं आया, लेकिन सूर्यकुमार ने अपनी अहमियत साबित कर दी।
Edited by Staff Editor