#1 केन विलियमसन को सनराइज़र्स हैदराबाद का कप्तान बनाया जाना
Ad
सनराइज़र्स हैदराबाद को उस वक़्त तगड़ा झटका लगा था जब इस टीम के अहम सदस्य डेविड वॉर्नर पर बॉल टैंपरिंग की घटना के बाद एक साल का बैन लगा दिया गया था। इस वजह से वॉर्नर को आईपीएल सीज़न 11 से बाहर होना पड़ा था। तब सभी ने सोचा कि शिखर धवन या भुवनेश्वर कुमार को टीम का कप्तान बनाया जाएगा। धवन बतौर कप्तान पहले नाकामयाब रहे रहें, ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने केन विलियमसन को टीम की कमान सौंपी। केन ने बतौर कप्तान और बतौर खिलाड़ी ख़ुद को साबित किया और ये बता दिया कि हैदराबाद टीम के लिए उनसे बेहतर विकल्प और कोई नहीं है। विलियमसन ने अपनी कप्तानी में हैदराबाद को पहले 7 में से 5 मैच में जीत दिलाई है। लेखक- शुवादित्य बोस अनुवादक- शारिक़ुल होदा
Edited by Staff Editor