क्रिकेट का खेल साझेदारियों के मामले में भी काफी महत्वपूर्ण रहता है। अब चाहे साझेदारी बल्लेबाजी में हो या गेंदबाजी में। दोनों ही जगह बेहतरीन साझेदारियां होने से विरोधी टीम को आसानी से मात दी जा सकती है। हालांकि क्रिकेट के खेल में ज्यादातर ध्यान बल्लेबाजी में हुई साझेदारी पर दिया जाता है और गेंदबाजी में हुई साझेदारी को नजरअंदाज कर दिया जाता है।
आईपीएल में 10 सीजन बीत चुके हैं और 11वां सीजन शुरू हो चुका है। इस सीजन भी टीमें खिताब के लिए अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन को मैदान पर उतारने के लिए तैयार हैं। इस टीम में गेंदबाज भी काफी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे। आईपीएल में गेंदबाज अगर साथी गेंदबाज के साथ मैदान पर कमाल दिखाए तो मैच को अपने पक्ष में करने में आसानी होती है।
आईपीएल के 10 सीजन में ऐसा महसूस किया गया है कि मैचों को जीतने के लिए गुणवत्ता वाले गेंदबाजी का संयोजन होना काफी महत्वपूर्ण होता है। आरसीबी की टीम में रनों को रोकने के मामले में गेंदबाजों की एक अच्छी जोड़ी नहीं। जिसके चलते ट्रॉफी के मामले में अब भी आरसीबी के हाथ खाली हैं।
आईपीएल में ज्यादा सफल टीमों में हमेशा गेंदबाजों की जोड़ी देखने को मिलेगी। इनमें मलिंगा-बुमराह (मुंबई इंडियंस के लिए), अश्विन-जडेजा (चेन्नई सुपर किंग्स) और भुवी-मुस्तफिजुर (सनराइजर्स हैदराबाद के लिए) जैसे शक्तिशाली गेंदबाजी साझेदार शामिल हैं।
इस साल ज्यादातर फ्रेंचाइजी ने इस सबक को ध्यान में रखते हुए गेंदबाजी संयोजन पर भी ध्यान दिया है। आइए जानते हैं आईपीएल 2018 के लिए 5 रोमांचक गेंदबाजी संयोजन के बारे में।