#4 भुवनेश्वर कुमार और बासिल थंपी
पिछले कुछ सीजन से सनराइजर्स को कम स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव करते हुए देखा गया है। ऐसा करने में टीम को भुवी और मुस्तफीजुर रहमान की गेंदबाजी से काफी फायदा मिला है। हालांकि इस साल इस जोड़ी में थोड़ा बदलाव आ गया है और भुवनेश्वर का साथ निभाने टीम से बासिल थंपी जुड़ चुके हैं। पिछले सीजन में बासिल थंपी ने गुजरात लायंस के लिए गेंदबाजी की थी। गुजरात के लिए थंपी काफी सफल साबित हुए थे। अपने पहले सीजन में ही उन्होंने डेथ ओवरों में गेंदबाजी की कमान संभाली ली और शानदार प्रदर्शन किया। वहीं भुवनेश्वर कुमार की गेंदबाजी से तो सभी वाकिफ हैं। भुवी अपनी गेंदबाजी में सटीकता, शांति और स्थिरता के लिए जाने जाते हैं। इस सीजन भुवी और थंपी मिलकर सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कमाल दिखा सकते हैं।
Edited by Staff Editor