#3 इमरान ताहिर और हरभजन सिंह
हरभजन सिंह और इमरान ताहिर को अगर पुरानी रेस के घोड़े कहा जाए तो दोनों ही गेंदबाजों के लिए ये सटीक बैठता है। दोनों ही गेंदबाजों के पास गेंदबाजी का काफी अनुभव है। सीजन 2018 में चैन्नई सुपर किंग्स ने दो साल के बैन के बाद वापसी की है और हरभजन सिंह और इमरान ताहिर को अपने साथ जोड़कर बेहतरीन गेंदबाजी संयोजन कायम किया है। दोनों ही गेंदबाज अपनी फिरकी के दम पर विरोधी बल्लेबाज को पैवेलियन भेजने में माहिर हैं। पिछले सीजन इमरान ताहिर ने आईपीएल में बेहतरीन गेंदबाजी कर सबको प्रभावित किया था। इमरान ताहिर शानदार स्पिन गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। वह बल्लेबाजों की चालों की भांपने में माहिर हैं। इमरान ताहिर पिछले सीजन राइजिंग पुणे सुपरज्वाइंट्स के साथ शामिल थे। पिछले सीजन में पुणे के फाइनल तक के सफर में इमरान ताहिर की गेंदबाजी का काफी योगदान रहा था। इमरान ताहिर की मध्य ओवरों में विकेट लेने की क्षमता काबिलेतारीफ है। चैन्नई सुपर किंग्स के लिए अब कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इमरान ताहिर और हरभजन सिंह की गेंदबाजी जोड़ी का इस्तेमाल विरोधी खेमे को ध्वस्त करने में जरूर करना चाहेंगे।