#2 मुस्तफिजुर रहमान और जसप्रीत बुमराह
मुंबई इंडियंस के पास हमेशा डेथ ओवरों के लिए शानदार गेंदबाज का विकल्प होता है। मलिंगा और बुमराह साथ गेंदबाजी कर मुंबई के लिए आगे की राह काफी आसान कर दिया करते थे। दोनों ही गेंदबाज दबाव को अपने ऊपर हावी नहीं होने देते थे और शानदार प्रदर्शन को बरकरार रखते थे। हालांकि सीजन 2018 मुंबई के लिए थोड़ा अलग होने वाला है क्योंकि इस साल मलिंगा मैदान पर गेंदबाजी करते हुए दिखाई नहीं देंगे। मलिंगा की जगह इस साल मुस्तफिजुर रहमान को मुंबई ने अपने साथ जोड़ा है। मुस्तफिजुर रहमान ने आईपीएल करियर की शुरुआत सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए की थी। हैदराबाद के लिए खेलते हुए मुस्तफिजुर रहमान ने शानदार गेंदबाजी कर अपनी छाप छोड़ी थी। मुस्तफिजुर रहमान ने 17 मैचों में हैदराबाद के लिए 17 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट 7.14 की रही। वहीं बुमराह निस्संदेह इस समय दुनिया के डेथ ओवरों में सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं। वह पहले से ही मुंबई के लिए मुख्य गेंदबाज हैं। अब इस सीजन में दोनों गेंदबाजों की साझेदारी कितना रोमांच पैदा करती है ये देखना दिलचस्प होगा।