#1 वॉशिंगटन सुंदर और युजवेंद्र चहल
इस बार की इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी प्रक्रिया में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अच्छे स्पिन गेंदबाजों को अपने साथ जोड़ना चाहती थी। इसके लिए इसने पियूष चावला, राशिद खान और कुलदीप यादव पर बोली भी लगाई लेकिन उन्हें अपने साथ जोड़ने में असफल रही। इसके बाद आरसीबी ने आरटीएम के जरिए युजवेंद्र चहल को अपनी टीम में शामिल कर लिया और 3.2 करोड़ की कीमत के साथ वाशिंगटन सुंदर को खरीद लिया। अब इस गेंदबाजी संयोजन से इस सीजन आरसीबी अपनी किस्मत बदलने की तैयारी में है। आरसीबी हमेशा पॉवर प्ले (1 से 6 ओवर) में रन रोकने में नाकाम रही है। विशेष रूप से घर पर जहां पिछले सीजन के दौरान वे 8.97 रन प्रति ओवर की दर से लुटाए गए थे। वाशिंगटन सुंदर ने पुणे सुपरज्वाइंट्स के लिए खेलते हुए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। पॉवर प्ले के दौरान सुंदर को बेहतरीन गेंदबाजी करने का अनुभव है। वहीं मध्य ओवरों में चालक गेंदबाजी करने के लिए आरसीबी के पास युजवेंद्र चहल जैसा गेंदबाज है। जो अपनी चालाकी से विरोधी बल्लेबाज को पैवेलियन भेजने में माहिर हैं। जब कभी भी विराट कोहली को किसी बल्लेबाजी साझेदारी को तोड़ने की जरूरत पड़ी है तो युजवेंद्र चहल हमेशा ही विराट के ट्रंप कार्ड साबित हुए हैं। अब आईपीएल सीजन 2018 में सुंदर का इकोनॉमीकल स्पेल और चहल का अटैकिंग स्पेल निश्चित रूप से विराट के चेहरे पर ज्यादा मुस्कान ला सकेगा। लेखक: प्रजवल नागेश अनुवादक: हिमांशु कोठारी