आईपीएल इतिहास के 5 सितारे जिनकी चमक अब फीकी हो चुकी है

इंडियन प्रीमीयर लीग की नीलामी में अब कुछ ही दिन बने हैं। ये नीलामी प्रकिया 27 और 28 जनवरी को कर्नाटक की राजधानी बैंगलौर में आयोजित की जाएगी। भारत और विश्व के कुल 1122 खिलाड़ियों ने ख़ुद की नीलामी के लिए नाम दिया है। नीलामी में सबसे महंगे बिकने का रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम है जिन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स ने साल 2015 में 16 करोड़ रुपये में ख़रीदा था। इस पहले युवराज सिंह बैंगलौर के लिए भी काफ़ी ऊंची क़ीमत में बिके थे। लेकिन इस साल ऐसा लगता नहीं कि कोई भी टीम उनको ख़रीदने के लिए इतनी ज़्यादा क़ीमत चुकाएगी। आईपीएल इतिहास में कुछ ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने इस टूर्नामेंट में पिछले कुछ सालों में शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन ये साल उनके लिए पहले जैसा नहीं रहने वाला। यहां हम ऐसे 5 खिलाड़ियों के बारे में चर्चा करेंगे जो इस टूर्नामेंट के स्टार क्रिकेटर रहे हैं, लेकिन इस साल की आईपीएल नीलामी में उनके महंगे दाम में बिकने की उम्मीद बेहद कम हैं। इन सितारों की चमक वक़्त के साथ काफी फीकी पड़ चुकी है।

#5 यूसुफ़ पठान

यूसुफ़ पठान इंडियन प्रीमीयर लीग इतिहास के एक कामयाब खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने अपने हरफ़नमौला प्रदर्शन से सबका दिल जीता था। पठान आईपीएल के पहले 2 सीज़न में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे। इसके बाद से उन्होंने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा। आईपीएल का पहला सीज़न यूसुफ़ के लिए काफ़ी यादगार रहा था। इसी टूर्नामेंट में उन्हें अपनी छाप छोड़ने में मदद मिली थी। उनकी टीम राजस्थान रॉयल्स ने ये टूर्नामेंट जीता था। यूसुफ़ के इस प्रदर्शन के बाद यूसुफ़ को टीम इंडिया में जगह मिली। लेकिन अब इस विस्फोटक बल्लेबाज़ का वक़्त बदल चुका है। घरेलू क्रिकेट में उनके हाल का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है। उनकी उम्र अब 35 साल की हो चुकी है। इसके अलावा प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन के लिए उनको कुछ वक़्त के लिए बैन भी किया गया है। ऐसा लगता नहीं कि वो नीलामी में ऊंची क़ीमत पर बिकेंगे।

#4 हरभजन सिंह

पंजाब के ऑफ़ स्पिनर हरभजन सिंह उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से हैं जो आईपीएल की शुरुआत से लेकर अब तक सिर्फ़ एक ही टीम के सदस्य रहे हैं। उन्हें इस टूर्नामेंट का अच्छा ख़ासा तजुर्बा है। मुंबई इंडियंस टीम के लिए खेलते हुए उन्होंने 10 आईपीएल सीज़न में 26.54 की औसत से 127 विकेट हासिल किए हैं। हाल के ज़ोनल टी-20 टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन औसत रहा था, उन्होंने इस सीरीज़ में सिर्फ़ 5 विकेट हासिल किए थे। हांलाकि उन्होंने पंजाब की ज़ोनल टीम को सुपर लीग स्टेज में पहुंचाया था। भज्जी को उम्मीद है कि वो किसी आईपीएल टीम में ख़रीदे जाएंगे, लेकिन ऐसा लगता है कि वो अपनी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस में ही वापस लौटना चाहेंगे। हांलाकि उनके गिरते फ़ॉम की वजह से शायद ही कोई टीम उन्हें ऊंची क़ीमत पर ख़रीदेगी।

#3 लसिथ मलिंगा

आईपीएल के शुरुआती सीज़न से ही श्रीलंका के लसिथ मलिंगा मुंबई इंडियंस टीम के बॉलिंग अटैक की जान रहे हैं। वो अपने जानलेवा यॉर्कर से बल्लेबाज़ों के दिलों में ख़ौफ़ पैदा कर देते थे। लेकिन ढलती उम्र के साथ उनकी गेंदबाज़ी की धार में कमी आई है। हो सकता है कि कुछ आईपीएल टीम इस डेथ बॉलर को अपनी टीम में जगह दे दे, हांलाकि उनका रोल नई टीम में क्या होगा ये उस टीम के मैनेजमेंट पर निर्भर करता है। मलिंगा ने अपनी बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये रखी है, लेकिन ये वक़्त ही बताएगा कि उनकी असली क़ीमत कितनी है।

#2 शेन वॉटसन

शेन वॉटसन विश्व क्रिकेट के सबसे क़ीमती ऑलराउंडर रहे हैं। वो इस वक़्त बिग बैश लीग में सिडनी थंडर्स टीम के लिए कप्तानी कर रहे हैं। वॉटसन ने आख़िरी बार ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए साल 2016 में मैच खेला था। आईपीएल की बैंगलौर टीम ने उन्हें 9.5 करोड़ रुपये में ख़रीदा था। पिछले सीज़न में उनका फ़ॉर्म काफ़ी बुरा रहा था। उन्होंने 8 मैचों में 11 की औसत से महज़ 71 रन बनाए थे। उनकी गेंदबाज़ी भी पिछले कुछ साल में अच्छी नहीं रही है। अगर वो मौजूदा बिग बैश लीग में बेहतर प्रदर्शन करते हैं तभी उन्हें अच्छी क़ीमत पर ख़रीदा जा सकता है।

#1 क्रिस गेल

वेस्टइंडीज़ के सुपरस्टार क्रिस गेल टी-20 के सबसे विस्फोटक खिलाड़ी रहे हैं। आईपीएल के अपने पहले सीज़न में गेल 800,000 डॉलर में बिके थे लेकिन साल 2011 में बुरे फ़ॉर्म की वजह से वो नहीं बिक सके थे। बाद में बैंगलौर टीम ने उन्हें ख़रीदा था। साल 2011 के बाद ऐसा पहला मौक़ा होगा जब गेल नीलामी की टेबल पर होगें। गेल का मौजूदा फ़ॉर्म कुछ ख़ास नहीं रहा है। इसके अलाव वो अब 38 साल के हो चुके हैं। ये कुछ वजहें हैं जिनकी वजह से उनकी बड़ी बोली लगना नामुमकिन सा लगता है। लेखक – शिव धवन अनुवादक – शारिक़ुल होदा