#4 कमलेश नागरकोटी
कमलेश नागकोटी ने आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2018 के दौरान सुर्ख़ियां हासिल की थी। वो तेज़ गति और सटीक गेंदबाज़ी के लिए चर्चा में रहे हैं। इस साल की आईपीएल नीलामी में उन्हें केकेआर टीम ने ख़रीदा है। कोलकाता टीम को युवा खिलाड़ियों पर ज़्यादा भरोसा है, यही वजह है कि कमलेश को मौक़ा दिया गया है। टीम इंडिया के चयनकर्ताओं को भुवनेश्वर और बुमराह से आगे सोचना होगा, ऐसे में कमलेश पर दांव खेला जा सकता है। अगर नागरकोटी पर मेहनत की जाए तो वो टीम इंडिया का भविष्य हो सकते हैं। उनके पास इस साल आईपीएल में अपना जलवा दिखाने का पूरा मौक़ा है। ईडन गार्डेन की पिच पेस गेंदबाज़ों के लिए मददगार है, ऐसे में नागरकोटी को फ़ायदा हो सकता है।
Edited by Staff Editor