#3 ईशान किशन
ईशान किशन एक विस्फोटक बल्लेबाज़ हैं, वो आने वाले आईपीएल सीज़न में मुंबई टीम के लिए ओपनिंग और विकेटकीपिंग की ज़िम्मेदारी संभालेंगे। साल 2016 के आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में वो टीम इंडिया के सदस्य थे। हाल में हुई विजय हजारे ट्रॉफ़ी में उन्होंने 5 पारियों में 105 के स्ट्राइक रेट से 313 रन बनाए थे। हांलाकि वो नंबर 6 पोज़ीशन पर बैटिंग करते हैं, लेकिन आईपीएल में वो एविन लुईस के साथ मिलकर ओपनिंग कर सकते हैं। अगर टीम इंडिया को धोनी के बाद किसी शानदार विकेटकीपर-बल्लेबाज़ की तलाश है तो उन्हें ईशान किशन पर दांव लगाना होगा। ईशान के पास ख़ुद को साबित करने का पूरा मौक़ा है।
Edited by Staff Editor