इंडियन प्रीमियर लीग एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां युवा क्रिकेटर्स को निखरकर सामने आने का मौका मिल जाता है। आईपीएल में क्रिकेट की गुणवत्ता उच्च स्तरीय की रहती है और अंतरराष्ट्रीय मानकों के करीब है। इसके चलते यहां युवा खिलाड़ियों को भी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ खेलकर सीखने का मौका मिलता है। वहीं अपने शानदार खेल के कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका भी खिलाड़ियों को मिल जाता है।
आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की जगह राष्ट्रीय टीम में भी सुनिश्चित रहती है। आईपीएल 2018 नजदीक है, ऐसे में खिलाड़ियों ने भी इसमें बेहतरीन खेल दिखाने के लिए कमर कस ली है। खिलाड़ी इस फटाफट क्रिकेट के फॉर्मेट में अपने खेल के दम पर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने का प्रयास भी करते हैं।
हालांकि इस बार का आईपीएल कुछ भारतीय खिलाड़ियों के लिए अपने प्रदर्शन के चलते काफी खास होने वाला है। आइए, 5 ऐसे खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं जिनके लिए इस साल का आईपीएल राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह को लेकर अत्यंत महत्वपूर्ण है।